उद्घोष समय "राष्ट्रीय मासिक पत्रिका"
सतना/कोलगवां
प्राप्त जानकारी के अनुसार
कोलगवां क्षेत्र सहित आसपास के सभी जगहों में ओपन क्लोज का धंधा जोरों पर है, किंतु पुलिस प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है, बताया जाता है कि कोलगवां सहरी क्षेत्र है, जहां आसपास के सभी जगह में ही अनेकों स्थानों में सटोरियों के गुर्गों द्वारा सट्टे की पर्चियां काटी जाती है, और मोबाइल के माध्यम से सट्टे की बुकिंग की जाती है, जिस की लत में सभी आ रहे है,,और अपना मजदूरी या कमाई का हिस्सा इस धंधे में लगा रहे है, इस अवैध कारोबार में भले ही सटोरिया आबाद हो रहा है, लेकिन खेलने वाले बर्बाद हो रहे है,
सूत्रों की माने तो कोलगवां कोतवाल के लेन देन करके इस अवैध कारोवार को बढ़ावा दिया जाता है
कोलगवां, के अलावा आसपास के सिंधी कैम्प में भी सट्टे का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है, जिस पर कोलगवां पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही,,एक का अस्सी पाने की लालच में लोग अपनी दैनिक मजदूरी भी लगा देते हैं, जिस कारण प्रतिदिन उनके घरों में कलह की स्थिति उत्पन्न हो रही है!
न जाने कब इन पर शिकंजा कसेगी सतना पुलिस ?
0 Comments