Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मे श्री रामा कृष्णा कॉलेज ऑफ लॉ मे विधिक साक्षरता शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

श्री रामा कृष्णा कॉलेज के करही कैंपस में एकेडमिक हाइट्स के बच्चों को विधिक साक्षरता संबंधी जानकारी प्रदान की गई एवं 100 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत सचिव श्रीमती पावस श्रीवास्तव (जिला न्यायाधीश ),श्री सुधीर मिश्रा (जिला न्यायाधीश),श्री शशिकांत वर्मा (जिला न्यायाधीश) एवं डॉक्टर एम के साहू ( प्रिंसिपल एण्ड डीन फैकल्टी ऑफ लॉ ),एसेडेमिक हाइट्स की प्राचार्या रश्मि श्रीवास्तव,मैनेजमेंट हेड हिमानी सिंह की अध्यक्षता में हुआ। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. एम के साहू ने अपने उद्बोधन में 01/07/2024 को लागू तीन नवीन अधिनियमों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता अधिनियम ,भारतीय साक्ष्य अधिनियम ) के पारित होने की आवश्यकता एवं मुख्य प्रावधानों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की । तत्पश्चात सचिव श्रीमती पावस श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को "बेड टच और गुड टच" के मध्य अंतर की जानकारी होनी चाहिए तथा उन्होंने पास्को एक्ट एवं किशोर न्याय के बारे में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालकर सभी को लाभान्वित किया। इसी कड़ी में श्री सुधीर मिश्रा जिला जज ने कहा कि सभी को ट्रैफिक नियमों का कठोरता से पालन करना अनिवार्य है। विशेष तौर से युवा पीढ़ी को वाहन चलाते समय अपनी वाहन गति पर ध्यान रखना अनिवार्य है क्योंकि 55% दुर्घटनाएं अत्याधिक गति से वाहन चलाने पर कारित होती है। इसी श्रृंखला में श्री शशिकांत वर्मा ने अपने उद्बोधन में संस्कार पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बच्चों के चरित्र के निर्माण में संस्कार की मुख्य भूमिका रहती है। जिस प्रकार से पौधे की समुचित देखरेख करने पर एक वृक्ष का निर्माण होता है, उसी प्रकार बाल्य जीवन में परिवार तथा विद्यालय द्वारा अच्छे संस्कारों का बीजारोपण करने पर चरित्रवान नागरिक का निर्माण होता है। इस कार्यक्रम मे एकेडमिक हाइट्स की उप प्राचार्या श्रीमती सोनिया ओबेरॉय ,श्रीमती जया सिंह (एकेडमिक हेड ), दिलीप पाठक (एच.ओ.डी), प्रेम तिवारी, (सहायक प्राध्यापक ),सहित सैकड़ो एकेडमिक विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल समापन पर प्रबंधक श्री शम्मी पूरी ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

Post a Comment

0 Comments