Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ऊचेहरा टीआई के गोद मे खेल रहा सटोरिया


 पत्रकार अंकित शर्मा, उद्घोष समय पत्रिका
ऊँचेहरा : ऊँचेहरा थाना अंतर्गत सुप्रसिद्ध सटोरिया सुधीर ताम्रकार उर्फ़ लाला पिता रामकृष्ण ताम्रकार निवासी पुरानी मैहर रोड़ ऊँचेहरा जो पुलिस का चाहेता बना हैं, सूत्र यह भी बताते हैं की पुलिस को महीने में अच्छा खासा आर्थिक लाभ पहुंचाने के अलावा महंगी महंगी शराब भी पहुंचाने का कार्य करता हैं। पुख्ता जानकारी के साथ यह भी पता लगा हैं की अभी लाला ताम्रकार अपने निवास पुरानी मैहर रोड़ में ही सट्टा पत्ती कटवाने का कार्य अपने गुर्गो द्वारा करवा रहा हैं। मजे की बात यह भी हैं कि, इसके ऊपर ऊँचेहरा टीआई सतीश मिश्रा का खुला संरक्षण हैं।

Post a Comment

0 Comments