Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सदगुरु शिक्षा समिति में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

समृद्ध समाज के भविष्य की नीव होते हैं शिक्षक, डा. इलेश जैन
शिक्षक दिवस पर विभिन्न शैक्षणिक प्रकल्पों के 150 शिक्षक-शिक्षिकाएं हुए सम्मानित
चित्रकूट,
 परमहंस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज की प्रेरणा से चित्रकूट के जानकीकुण्ड में संचालित सद्गुरु शिक्षा समिति एवं श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में संचालित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के आचार्यगण,शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सदगुरु सभागार में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं प्रशासक डॉ.इलेश जैन रहे | इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक शिक्षक समृद्ध समाज के भविष्य की नींव होता है | एक शिक्षित और अनुशासित समाज शिक्षक की ही देन है | हम इस अवसर पर भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं विद्वान शिक्षक के रूप में विख्यात डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का पुण्यस्मरण कर उन्हें नमन करते हैं | शिक्षक दिवस प्रतिवर्ष हमें हमारे गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है | प्रत्येक सफल व्यक्ति को बनाने में किसी न किसी शिक्षक का ही योगदान रहता है | कार्यक्रम में सर्वप्रथम समस्त अतिथियों एवं प्राचार्यों ने गुरुदेव श्री रणछोड़ददास जी महाराज एवं डॉ. राधाकृष्णन जी की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया | तदुपरांत समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों का तिलक, पुष्पगुच्छ द्वारा सम्मान किया गया फिर सभी आचार्यगण, शिक्षक तथा शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया | तदुपरांत सदगुरु नेत्र चिकित्सालय में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के उपलक्ष्य में कोर्निया विभाग के प्रमुख डॉ. गौतम सिंह परमार एवं टीम ने उपस्थित छात्रों-छात्राओं एवं शिक्षकों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया तथा नेत्रदान से सम्बंधित वीडियों फिल्म दिखाई गयी |  
 समारोह में ट्रस्टी डॉ. इलेश जैन, शिक्षा समिति सचिव आर बी सिंह चौहान, सुमन द्विवेदी, प्राचार्य शंकर दयाल पाण्डेय,सुरेन्द्र तिवारी,तुषारकांत शास्त्री, राकेश तिवारी, दीपक वानी,मंजुला वानी, फिरोज खान सहित सदगुरु परिवार के सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे |
 उदघोष समय से सुरेश कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments