बड़े धूम-धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हीरालाल जी मिश्रा सेवानिवृत शिक्षक एवम वरिष्ठ समाज सेवी, विशिष्ट अतिथि पंडित अमित अभयरामदास जी महाराज कथा वक्ता, विद्यालय संचालक श्री प्रिंस तिवारी जी, चेयरमैन श्री प्रदीप केशरवानी जी, प्राचार्य श्री कुलदीप पांडेय जी, प्राधानाध्यापिका आराधना मिश्रा सहित समस्त शिक्षक समुदाय उपस्थित रहा।
सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती वन्दना के तदोपरांत पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का स्मरण करते हुए शिक्षको द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि महोदय जी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के विषय में विस्तार से बताया तथा उनके मार्गदर्शन पर चलने का अनुग्रह किया, इसी क्रम में अमित जी ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के दर्शनशास्त्र पर विस्तृत चर्चा करते हुए उसे जीवन में धारण करने हेतु प्रेरित किया।
अगले क्रम मे संस्था प्रमुख जी ने शिक्षको के कर्तव्यो का बोध कराया और साथ ही उन्हें अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहने का मार्गदर्शन किया। विद्यालय के प्राचार्य एवम प्रध्यनाध्यापिका मैम ने आधुनिक शिक्षा के बारे में सभी को अवगत कराया तथा यह बताया कि आधुनिक शिक्षा में बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए और हमें अपनी शिक्षा प्रक्रिया में निरंतर परिवर्तन लाना चाहिए जिसे सभी बच्चे आसानी से शिक्षकों की भाषा को समझ सकें और कुशल व्योहारिकता से छात्रों के दिल में अपनी अलग जगह बना सकें।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में अतिथियों द्वारा सभी शिक्षकों को श्रीफल एवम पोशाक से तथा विद्यालय संचालन समिति द्वारा अतिथियो को श्रीफल एवम साल भेंट करके सम्मानित किया।
युवा पत्रकार अजय कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
0 Comments