Header Ads Widget

Responsive Advertisement

श्री रामा कृष्णा विधि महाविद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया

 " भरहूतनगर स्थित, श्री रामा कृष्णा कॉलेज ऑफ़ लॉ में प्राचार्य डॉ एम के साहू की अध्यक्षता में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की परंपरा का निर्वहन करते हुए शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर, मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रतिमा बागरी (राज्य मंत्री, नगरीय विकास एवं आवास विभाग,मध्य प्रदेश शासन )ने अपना अमूल्य समय प्रदान किया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया।सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ एम के साहू ने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षक दिवस की महत्ता पर ऐतिहासिक दृष्टांतो के माध्यम से प्रकाश डाला।तत्पश्चात,अपने उद्बोधन में माननीय राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं संघर्ष जीवन का दूसरा नाम हैं अतः हर परिस्थिति में सयम, आत्मविश्वास , आशावादी दृष्टिकोण से मुकाबला करना चाहिए।विद्यार्थियो द्वारा शिक्षको के सम्मान में गीत, नृत्य,रंगमंच प्रस्तुति की गई। जिसमे प्रगति,प्रतिभा,एंजल,अंजली,भूमिका,मनु,शिवा,राज,दीपिका,प्रथम सेम के विद्यार्थियों ने अभूतपूर्ण योगदान द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी को संस्था के डायरेक्टर शाश्वत पुरी,प्राचार्य डॉ एम के साहू,मैनेजमेंट हेड मनीषा पंजवानी ने श्रीफल, शाल,भगवत गीता द्वारा सम्मानित किया ।विद्यार्थियो ने प्राचार्य के कर कमलों द्वारा पांच केक कटवाकर हर्ष उल्लास से शिक्षक दिवस मनाया ।मंच का कुशल एवं सफल संचालन एच ओ डी दिलीप पाठक, विद्यार्थी प्रगति,प्रतिभा द्वारा किया गया।इस अवसर पर। एच ओ डी दिलीप पाठक,सहायक प्राध्यापिका भूमि,प्रभा भारती, भूपेंद्र,आभा, श्रृष्टि,निधि, ममता,अली इमाम सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के सफल समापन में चेयरमैन श्री शम्मी पुरी ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

Post a Comment

0 Comments