रामकिशन सिंह अम्बाह
अंबाह उद्घोष समय न्यूज़ समाचार // जिला पंचायत सदस्य रेशमा-देशराज कुशवाह द्वारा उमरिया पुरा ग्राम पंचायत चांदपुर दिमनी में निःशुल्क संस्कार कोचिंग का शुभारंभ किया गया। इस संस्थान में कक्षा एलकेजी से पांच क्लास तक के सभी बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। कोचिंग सेंटर का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने फीता काटकर किया। आयोजन में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कॉपी और पेन बांटे गए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने आयोजकों को बधाई दी। वहीं देशराज कुशवाह ने बताया कि कोचिंग में एक साथ एक बार में 100 छात्र क्लास ले सकेंगे।
0 Comments