Header Ads Widget

Responsive Advertisement

धान चोर को थाना घुघली की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद महराजगंज सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के
निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर महराजगंज के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह* के नेतृत्व में थाना घुघली पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर *पंजीकृत मु0अ0सं0 444/2024 धारा 303(3),317(2) बीएनएस* से सम्बन्धित अभियुक्त की तलाश किया जा रहा था आज दिनांक 24.11.2024 को जरिये मुरबीर खास सूचना पर ग्राम *पिपरा ब्राह्मण उर्फ बारीगाँव* अभियुक्त *साधुशरन पुत्र स्व0 बीरेन्द्र निवासी पिपरा ब्राह्मण उर्फ बारीगाँव थाना* घुघली जनपद महराजगंज उम्र करीब 28 वर्ष के *घर के सामने से चोरी* किया हुआ *19 बोरी धान* बरामद किया गया तथा अभियुक्त को
गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया 


महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments