महराजगंज फरेंदा में निशुल्क जांच शिविर मॉडल अपोलो हॉस्पिटल द्वारा लगाया गया जिसमें डॉक्टर एसपी सिंह एमबीबीएस जनरल फिजिशियन डॉक्टर सचिन पाठक एमडी मेडिसिन डॉक्टर आई सी चौबे एमएस सर्जन एवं समस्त डॉक्टर द्वारा जांच सुविधा निशुल्क शुगर बीपी सीबीसी हर्निया हाइड्रोसील का ऑपरेशन मात्र 5100 में
आपको बताते चले की मॉडर्न अपोलो हॉस्पिटल में कोई भी ऑपरेशन हो वह सब ऑपरेशन विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा किया जाता है और बहुत ही सुविधा के साथ इस अस्पताल में इलाज होता है
इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है कम दामों में बढ़िया इलाज सुविधा के साथ प्रदान
होता है
संचालक आलम बहुत ही सराहनीय कार्य निशुल्क जांच से भी लगाकर हर साल करते रहते हैं इनका सराहनीय क्षेत्र में काफी चर्चाएं बनी हुई है
महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट
0 Comments