Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एकेएस यूनिवर्सिटी के इले. इंजीनियरिंग विभाग में फ्रेशर्स एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन। सीनियर्स,जूनियर्स छात्र छात्राओं ने किया कार्यक्रम।

     
सतना। 25 नवंबर। सोमवार। एकेएस यूनिवर्सिटी के विद्युत् इंजीनियरिंग विभाग में सीनियर्स और जूनियर्स छात्र छात्राओं के लिए फ्रेशर्स कम फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी में छात्र छात्राओं के द्वारा मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। प्रोग्राम में समस्त इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के फैकल्टी का सहयोग रह। प्रोग्राम के दौरान नृत्य, समूह नृत्य,स्टैंडअप कॉमेडी तथा विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धा हुई जिसमें स्टूडेंट्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।फैकल्टीज ने मिस्टर फ्रेशर ओम प्रकाश विश्वकर्मा, मिस फ्रेशर मानसी बागरी , मिस्टर फेयरवेल शुभम विश्वकर्मा को क्राउन पहनाकर उपहारों से सम्मानित किया।इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के संचालन एवं मार्गदर्शन में फैकल्टीज श्री अच्युत पांडेय, श्री अजय सिंह, श्री प्रांजल डी मिश्रा एवं अंकिता पाठक का विशेष योगदान रहा । विश्वविद्यालय के प्रोचासंलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति डॉ. बी. ए. चौपड़े, इं. , डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. जी. के. प्रधान एवंआर.के.श्रीवास्तव, डॉ.जी.पी. रिछारिया ने नव प्रवेशी छात्रों को शुभकामनाएं दी और साथ ही अंतिम वर्ष के छात्रों को भविष्य में अनुशाशन, मेहनत, ईमानदारी एवं कुशलता से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।फैकल्टीज में डॉ रमा शुक्ला, डॉ. गौरी रिछारिया, डॉ. उमेश कुमार सोनी, अजय सिंह, अच्युत पांडेय, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, प्रांजल डी मिश्रा, दीपा शुक्ला, अंकिता पाठक, अतुलदीप सोनी, आशुतोष दुबे, कार्यशाला प्रभारी संजय चतुर्वेदी एवं राकेश गुप्ता शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments