सतना। 5 दिसंबर। गुरुवार। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के कंप्यूटर साइंस विभाग के पीएच.डी. शोधार्थी मोहनिश पटेल डॉ.अखिलेश ए. वाऊ के निर्देशन में शोध कर रहे स्टूडेंट ने विविभा 2024: विकसित भारत के लिए दृष्टि राष्ट्रीय शोधार्थी सम्मेलन में शामिल हुए। यह सम्मेलन 15-17 नवंबर 2024 को एसजीटी विश्वविद्यालय, गुरुग्राम, हरियाणा में आयोजित किया गया । भारतीय शिक्षा मंडल युवा आयाम द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में मोहनिश के शोध पत्र "भारतीय शिक्षा: गुरुकुल से मशीन लर्निंग तक" को राज्य स्तर पर चयनित किया गया, जो भारतीय शिक्षा प्रणाली की यात्रा और आधुनिक तकनीकी युग के साथ इसके समन्वय पर आधारित है।सम्मेलन का उद्घाटन आरएसएस के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत ने किया था। उनके प्रेरणादायक संबोधन ने उपस्थित शोधार्थियों को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान की। इस अवसर पर एकेएस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.बी.ए. चोपड़े, भारतीय शिक्षा मंडल के अनुसंधान प्रमुख समेत अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे। मोहनिश को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शुभकामनाएं दी हैं।
0 Comments