श्री रामाकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस सतना की इकाई श्री रामाकृष्णा कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के तत्वाधान में राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में इंदौर संभाग, भोपाल संभाग, ग्वालियर संभाग, सागर संभाग, उज्जैन संभाग, जबलपुर संभाग एवं रीवा संभाग की टीमों ने भाग लिया। लीग मैच के फॉर्मेट में अपने अपने लीग मैच जीत कर महिला वर्ग में भोपाल एवं इंदौर संभाग फाइनल में पहुंची वहीं पुरुष वर्ग में रीवा संभाग एवं इंदौर संभाग फाइनल में पहुंची। महिला वर्ग खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मैच इंदौर एवं भोपाल संभाग के मध्य खेला गया जिसमें भोपाल संभाग विजेता रहा। पुरुष वर्ग खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल इंदौर संभाग और रीवा संभाग के मध्य खेला गया जिसमें इंदौर संभाग विजेता रहा।
उक्त प्रतियोगिता में संस्था के चेयरमैन शम्मी पुरी, डायरेक्टर शाश्वत पुरी, टेक्निकल विंग डायरेक्टर डॉ.अग्निवेश अग्निहोत्री, एकेडमिक डायरेक्टर शुभी खरे, हायर सेमेस्टर डीन दीपेश निगम, फर्स्ट ईयर डीन अभय मिश्रा, फार्मेसी कॉलेज से अनुपम मिश्रा, खेल समिति से विकाश शर्मा एवं अरुण सिंह, समस्त विभागाध्यक्ष, फैकल्टी मेंबर्स एवं बड़ी तादाद में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
0 Comments