Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुलिस संवाद एवं तनाव प्रबंधन सेमिनार संपन्न

बालाघाट

वैनगंगा नदी के पावन तट पर स्थित 36 वीं वाहिनी (एस.आई.आर.बी.) विसबल, कनकी, बालाघाट के परिसर में मंगलवार को आध्यात्मिक विश्व विभुति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, प्रति कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुज हरिद्वार के द्वारा पुलिस जवानों के लिये एक घण्टे का " पुलिस संवाद एवं तनाव प्रबंधन सेमिनार का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें जीवन को संरक्षित, सुखमय एवं कैसे दैनिक सामाजिक तनावों के बीच रहकर स्वयं को पहचान कर प्रसन्न रहने तथा दूसरों को प्रसन्न रखने के लिये प्रेरित किया गया है।
इस दौरान नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई साथ ही परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में संजय कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक जोन बालाघाट, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज बालाघाट, नगेन्द्र सिंह (भापुसे) पुलिस अधीक्षक बालाघाट एवं सेनानी 36वीं वाहिनी विसबल बालाघाट, दिवाकर सिंह, कुलाधिपति सरदार पटेल विश्वविद्यालय, जगदीश कुलमी, डॉ. चारूदत्त जोशी, महेश खजांची, रामचन्द्र जी के द्वारा अपनी विस्मरणीय एवं गरिमामयी उपस्थिति के साथ कार्यक्रम में उप सेनानी मनोज कर्वेती, सहायक सेनानी अजय बहादुर लावरे, सहायक सेनानी, रॉबिन जैन, रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते, निरीक्षक रामदत्त पाण्डे, निरीक्षक विनोद तुमराम, उनि सूबेदार मेजर राजोल सिंह, एवं वाहिनी परिसर में हॉक फोर्स बालाघाट, जिला पुलिस बल बालाघाट तथा वाहिनी के पुलिस जवान उपस्थित होकर पूर्ण उत्साह उर्जा के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया।

संभागीय प्रतिनिधि अजय कर्वेती उदघोष समय न्यूज

Post a Comment

0 Comments