रायपुर में क्राइम ग्राफ रेड अलर्ट पर है। हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप की वारदात हो रही है। 80 दिन में अलग-अलग अपराध के 2000 से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। इनमें 23 हत्या और 40 बलात्कार समेत अन्य अपराध हैं। हाल ही में एक युवक को जेल के बाहर गोली मार दी गई। वहीं एक को जिंदा जला दिया गया था।
हमारी मीडिया टीम ने बढ़ते क्राइम के बीच अलग-अलग केसेस को लेकर पड़ताल की। इसमें पता चला कि अधिकतर वारदातों को मामूली विवाद, नशेबाजी और शौक पूरा करने के लिए अंजाम दिया गया है। वहीं इस पर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने है। एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं।
केस: 1- जेल के बाहर गोली मारी
4 नवंबर को रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर संतोषी नगर निवासी शेख साहिल को आरोपियों ने गोली मार दी। वारदात में शेख साहिल घायल हो गया। उसके गले में बुलेट धंस गई। दोनों पक्षों का विवाद जेल के अंदर से शुरू हुआ था। पुलिस ने मामले में 6 से ज्यादा आरोपियों पर कार्रवाई की।
विवाद की जांच के दौरान पता चला, कि इलाके के विवाद में आरोपी एक दूसरे को टारगेट करते थे। 4 नवंबर को शेख साहिल पर गोली चलाने वाले गिरोह के सदस्यों को पता चला था, कि वो अकेला बाहर है, तो वहां जाकर गोली चला दी।
केस:-2- रायपुर में गैंगवार और डबल मर्डर
रायपुर में सोमवार रात हरीश गैंग ने शराब दुकान में विवाद के बीच रोहित सागर को चाकू से मार डाला। इसकी भनक लगते ही रोहित गैंग के लड़कों ने हरीश को घर से किडनैप किया और मार दिया। दोनों मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।
ASP कीर्तन राठौर के मुताबिक, आमासिवनी स्थित विदेशी शराब भट्ठी में खाने-पीने के दौरान विवाद हुआ। इसी दौरान रोहित सागर की हत्या की गई। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें युवक चाकू और लाठी से वार करते दिख रहे हैं। रोहित सागर को हरीश साहू और 3-4 अन्य लड़कों ने मारा।
केस: 3- गुढ़ियारी में विवाहिता से गैंगरेप
रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय नव विवाहिता से उसके रिश्तेदार और दोस्त ने मिलकर गैंगरेप किया है। बताया जा रहा है कि महिला को पड़ोस के घर में बहला-फुसलाकर बुलाया। इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों की पहचान बिज्जू मरकाम और बिहारी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। दोनों आरोपी बिहार के बताए जा रहे हैं।
ये महज तीन केस नहीं, बल्कि रायपुर में अपराध ग्राफ बढ़ाने वाले आदतन अपराधियों की हकीकत है। बीते 80 दिन में अलग-अलग थानों में हत्या के 23, हत्या के प्रयास के 20, बलात्कार के 40, धोखाधड़ी के 60, बलवा के 20 और चोरी के 250 से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं।
हालांकि हत्या, हत्या के प्रयास के अधिकांश मामलों में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है, लेकिन धोखाधड़ी, चोरी, बलात्कार और बलवा के अधिकांश केस में पुलिस के हाथ खाली हैं।
विजुअल पुलिसिंग के बाद भी नियंत्रण नहीं
अपराधियों के अंदर पुलिस का खौफ रहे, इसलिए महकमे के अफसरों ने सभी थानेदारों को विजुअल पुलिसिंग करने और आदतन अपराधियों पर सख्ती बतरने के निर्देश दिए हैं। जिले के थानेदार लगातार कार्रवाई भी कर रहे हैं। इसके बाद भी क्राइम पुलिस के कंट्रोल से बाहर है।
अपराधियों में पुलिस का भी खौफ नहीं ?
हमारी मीडिया की टीम ने रिटायर्ड अफसर से बातचीत की। रिटायर्ड सीएसपी राजीव शर्मा ने बताया, कि शहर में आसानी से मिल रहा सूखा नशा अपराध बढ़ने का बड़ा कारण है। गांजा, नशीली टेबलेट और शराब के नशे में आरोपी आवेश में आकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस जब तक नशीली सामग्री बेचने वाले आरोपियों पर नियंत्रण नहीं लगाएगी, तब तक अपराध का ग्राफ नहीं गिर सकता है। क्रिमिनल्स इतने बेलगाम हो चुके हैं कि पुलिस का भी खौफ नहीं दिख रहा।
आसानी से मिल रहा सूखा नशा, इन इलाकों में बिक्री
रायपुर जिले में कई गैंग सक्रिय हैं, जो दूसरे राज्यों से नशीली सामग्री लाकर धड़ल्ले से बेच रहे हैं। शहर के मिश्रा बाड़ा, यूनियन क्लब के सामने, राजातालाब ईरानी डेरा, सड्डू ईरानी डेरा, खाल बाड़ा, कबीर नगर, संजय नगर, कालीबाड़ी, नेहरुनगर, अनुपम नगर, मोवा ओवर ब्रिज के नीचे सूखा नशा मिल रहा है।
इसके साथ ही जोगी बंगला डीडी नगर, महावीर नगर, तेलीबांधा गली नंबर-9, ईदगाहभाठा, रामनगर, अमलीडीह, राजेंद्रनगर, काली माता नगर, रजबंधा मैदान, बांसटाल, तरुण नगर, संतोषी नगर में खुलेआम नशीली सामग्रियां मिल रही है।
पुलिस अधिकारियों को इनकी जानकारी है। आरोपियों पर हर बार कार्रवाई की जाती है, लेकिन इन आरोपियों के अड्डों को पुलिस बंद नहीं करा पा रही है।
हर तीसरे दिन में एक मर्डर और रेप का फॉर्मूला ?
दरअसल, 80 दिन में 23 लोगों की हत्याएं हुई है। इस हिसाब से 80 (+) 23=3 है, यानी कि हर तीसरे दिन में एक की हत्या हो रही है। वहीं 80 दिन में 40 रेप केस आए हैं, तो उसी फॉर्मूले के हिसाब से हर दूसरे दिन में एक लड़की या महिला से रेप हो रहा है।
बढ़ते अपराध पर क्या बोले चरणदास महंत ?
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि गली-गली में शराब मिल रही है, लोग पी रहे हैं और लड़ रहे हैं। दो दिनों में ही सिर्फ रायपुर में इसका उदाहरण सामने हैं। धान खरीदी में भी प्रदेश में लड़ाई होने लगी है, चाकू चलाने लगे हैं।
महंत ने कहा कि सरकार की सिर्फ आलोचना करना हमारा मकसद नहीं है। जहां सरकार अच्छा काम करेगी हम तारीफ भी करेंगे, गलत कामों पर पीठ पीछे भी आलोचना करेंगे, सामने भी करेंगे।
झाड़ू लगाकर आरोपियों को जेल पहुंचाएंगे- बीजेपी
चरण दास महंत के बयान पर बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा को बर्बाद करने का काम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की सरकार ने किया है। नकली होलोग्राम से शराब की बिक्री की गई और 2200 करोड़ का घोटाला किया गया। घोटाले को संरक्षण देने वाली आपकी सरकार थी। गली-गली मोहल्ले में शराब और सूखे नशे का कारोबार कांग्रेस सरकार में फैलाया गया। भाजपा की सरकार बनी है, अब झाडू लगाकर छोड़ेगी और अपराधियों को सलाखों के पीछे।
अपराधियों पर पुलिस की नजर
हमारी मीडिया की टीम ने रायपुर में बढ़ते अपराध को लेकर एएसपी लखन पटले से बातचीत। हत्या और गैंगवार की घटनाओं पर पुलिस किस तरह से नियंत्रण लगाएगी? इस सवाल पर एएसपी पटले ने बताया, कि आवेश और नशे में आरोपियों ने वारदातों को अंजाम दिया था। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि शहर के अपराधियों पर नजर है, लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। निगरानी बदमाशों को समय-समय पर थाना बुलाकर समझाइश दे रहे हैं।
स्टेट हेड प्रेम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
0 Comments