Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हम होंगे कामयाब पखवाड़े का समापन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

अनूपपुर 10 दिसम्बर 2024/ हम होंगे कामयाब पखवाड़े के समापन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह तथा विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी की उपस्थित में किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद परस्ते, महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह ने बताया कि महिलायें पुरूषों से कम नही इसके लिये मध्यप्रदेश सरकार भी महिलाओं के साथ खडी है। यदि पुरूष अपनी सोच को बदले तो महिलाओं को आगे बढने से कोई रोक नही सकता। इसके लिये शुरूआत हमे अपने आप से करनी होगी यदि हम अपने घर से इसकी शुरूआत करें तो ही हम होंगें कामयाब का सार्थक अर्थ होगा। कार्यक्रम में विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

इस दौरान लघु फिल्म के माध्यम से समाज में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के बारें में दिखाया गया एवं हम सबको मिलकर इन कुरीतियों को कैसे रोका जाना है के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में महिला हेल्प लाईन 181, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, वन स्टॉप सेंटर 07659-299101, पुलिस 100, साईबर सुरक्षा हेल्पलाईन 1030 के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

Post a Comment

0 Comments