Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सुबह सुबह पत्थलगांव चौक पर खड़े जशपुर कलेक्टर के साथ अन्य अधिकारी, बहुत जल्द होगी बड़ी कार्रवाई,

पत्थलगांव। जिले के कलेक्टर रोहित व्यास पूरे एक्शन मोड में है। गुरुवार की सुबह  जिले के सबसे प्रमुख शहर पत्थलगांव में कलेक्टर आ धमके और शहर की जर्जर सड़क का मुआयना किया इस दौरान पत्थलगांव शहर का
मुख्य इंदिरा चौक एवं बस स्टैंड एवं वहां स्थित शौचालय , यात्री प्रतीक्षालय, सुता तालाब, समेत पुष्प वाटिका का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने नगर पंचायत सीएमओ को बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय के आसपास पसरी गंदगी को हटाकर यात्री प्रतीक्षालय को दो मंजिला निर्माण कराये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दो मंजिला सर्व सुविधा युक्त यात्री प्रतीक्षालय में निर्माण होने पर वहां बनने वाली दुकानो पर पूर्व में काबिज दुकानदारों को ही प्राथमिकता देने की बात कही, वही पुष्प वाटिका में साफ सफाई एवं क्षतिग्रस्त उपकरण को तत्काल बदलने के निर्देश दिए। बता दे की जशपुर जिले में पदस्थापना उपरांत कलेक्टर रोहित व्यास का जिले के सबसे प्रमुख शहर पत्थलगांव में यह पहला दौरा है जिसे लेकर नागरिकों में काफी उम्मीदें जगी हुई है।
बता दे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्थल गांव में मॉर्डन बस स्टैंड निर्माण कराया जाने की घोषणा की है जिसको लेकर संभावना है कि दोपहर को विधायक गोमती साय के साथ कलेक्टर रोहित व्यास मॉर्डन बस स्टैंड स्थल का निरीक्षण और मुआयना भी करेंगे।

स्टेट हेड प्रेम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments