Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जा घुसी दो की मौत

सिवनी

जिले के कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 44 स्थित ग्राम सड़क मोहगांव में बने प्रतीक्षालय के समीप ट्रक क्रमांक MH 40 CD 3362 में सागर से नागपुर की ओर जा रही कार क्रमांक MP 15 CC 2932 अल सुबह 4 बजे के लगभग खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे कार में सवार 2 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हुई। 2 गम्भीर रूप से घायल में । हितेश पिता रामकेश उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी बरोदा सागर, डेलन उम्र लगभग 75 वर्ष निवासी बरोदा सागर को 1033 की मदद से जिला अस्पताल में उपचार हेतु पहुंचाया गया।
ढाबों के सामने लापरवाही पूर्वक खड़े हो रहे हैं वाहन

यहां बताते चला कि कलबोडी से लेकर सड़क मोहगांव तक हाइवे पर लापरवाही पूर्वक ट्रक चालक सड़क पर ही ऊटपटांग वाहन खड़े कर देते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है ऐसे में आए दिन जाने कितने लोग काल के गाल में असमय ही समा रहे। वहीं सड़क पर लापरवाही पूर्वक खड़े हो रहे वाहनों पर हाईवे पेट्रोलिंग के साथ-साथ ही पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।। 
संभागीय प्रतिनिधि अजय कर्वेती उदघोष समय न्यूज

Post a Comment

0 Comments