वन विभाग शाहनगर परि क्षेत्र अधिकारी द्वारा लगातार आदिवासी किसानों की अति
क्रमण हटाने के नाम पर किसी सूचना के बगैर फसल में जेसीबी मशीन चलाकर बेदखल करने की कार्यवाही कर रहे हैं।
जिसको लेकर के आदिवासी दलित क्रांति सेना (बुंदेलखंड) के नेतृत्व में 18 सितंबर पोसी ग्राम से रैली निकाल कर शाहनगर वन विभाग का घेराव ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की वन अधिकार कानून को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाए जाए
परंतु वन क्षेत्र अधिकारी कानून के विपरीत 7 नवंबर को पगरी गांव में पहुंचकर जीसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई सात किसानों की फसल मशीन से रोद दी गई।
जिसको लेकर के आदिवासी दलित क्रांति सेना के द्वारा 19 नवंबर को शाहनगर में सभा उपरांत चक्का जाम किया गया तहसीलदार शाहनगर द्वारा आश्वासन मिला की जांच कर कर मुआवजा राशि किसानों को दी जाएगी परंतु आज तक ना ही जांच की गई ना ही मुआवजा राशि प्रदान की गई।
क्षेत्र के आदिवासी दलित वर्ग को लगातार इसी तरह प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे जनता आकोष्ठित है।
मांग
1- वन अधिकार के तहत जो आदिवासी दलित वर्गों को वन भूमि में काबिज है उन्हें वन अधिकार पत्रक दिए जाएं।
2-शाहनगर परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा पगरी ग्राम के आदिवासी किसानों फसल का नुकसान कराया गया उन्हें मुआवजा दिलाया जाए।
अस्तु महामहीम महोदय जिला प्रशासन पन्ना से निवेदन है कि शीघ्र ही जांच कर कर उचित मुआवजा दिलाने की कृपा करें।
0 Comments