सतना। सोमवार। 9 दिसंबर। एकेएस विश्वविद्यालय के चांसलर श्री बी.पी. सोनी जी के जन्मदिन को हर साल विश्वविद्यालय बड़ी धूम धाम से मनाता आया है । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाउंडर्स डे को बड़ी ही धूमधाम से बनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करने से हुईं ।अगली कड़ी में सूर्यनाथ सिंह गहरवार ने स्वागत उद्बोधन दिया।
राजीव गांधी कंप्यूटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गौरीशंकर पाण्डे ने अपने अनुभवों को साझा किया । तत्पश्चात प्रो.जी.सी. मिश्रा ने विश्वविद्यालय में हो रही विकासात्मक गतिविधियों पर चर्चा की ।
उद्बोधन की इसी श्रृंखला में डॉ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति,डॉ.आर. एस. त्रिपाठी,प्रतिकुलपति, प्रो.बी. ए. चोपड़े,कुलपति ने चांसलर श्री बी.पी.सोनी जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। उद्बोधन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। फाउंडर्स डे कार्यक्रम की इस घड़ी में समस्त विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। सबने माननीय कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ.दीपक मिश्रा ने किया।
0 Comments