Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फ्रेशर्स पार्टी में स्टूडेंट्स के थिरके कदम, दिखाया टैलेंट।

श्री रामाकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस करही सतना के एम.बी.ए. विभाग के छात्रों द्वारा नवप्रवेशित छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी एवं आपकी शिक्षा पूर्ण कर कॉलेज से विदा लेने वाले छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। तत्पश्चात छात्रों द्वारा भगवान श्री गणेश की उपासना में नृत्य प्रस्तुत किया। एक्टमपोर, बैलून गेम्स, म्यूजिक चेयर जैसे विभिन्न गेम्स छात्रों द्वारा खेले गए और कई सारे पुरुस्कार जीते। मिस फ्रेशर्स का अवार्ड पूजा नामदेव, मिस्टर फ्रेशर्स का अवार्ड सिद्धू कुशवाहा, मिस फेयरवेल सोनाली जायसवाल, मिस्टर फेयरवेल का अवार्ड कमल गुप्ता को दिया गया। मिस पार्टी का खिताब देवयानी सिंह, मिस्टर पार्टी का खिताब प्रिंस एवं सीनियर्स में मिस पार्टी पारुल वर्मा एवं मिस्टर पार्टी बादल साहू को दिया गया। तत्पश्चात सभी ने डीजे इव पर खूब कदम थिरकाए और लजीज़ व्यंजनों का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन शम्मी पुरी, डायरेक्टर शाश्वत पुरी, टेक्निकल विंग डायरेक्टर अग्निवेश अग्निहोत्री, एकेडमिक डायरेक्टर शुभी खरे, फर्स्ट ईयर डीन अभय मिश्रा, हायर सेमेस्टर डीन दीपेश निगम, फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ. कौशलेश मिश्रा, एम.बी.ए. विभागाध्यक्ष प्रियंका तिवारी, पलाश गुप्ता, गौरव सिंह, जितेंद्र द्विवेदी समेत समस्त विभागाध्यक्ष, स्टाफ मेंबर्स एवं बड़ी संख्या में एम.बी.ए. डिपार्टमेंट के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments