पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना द्वारा भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी/मादक पदार्थों पर रोकथाम हेतु अभियान के दिये गये निर्देशो के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष परसामलिक के नेतृत्व में दिनाँक 07.12.2024 को समय 11.30 बजे मुखबीर की सूचना पर बहद ग्राम रेहरा सें 60 बण्डल कुल 3000 बोरा व एक अदद पीकअप संख्या UP56T8898 अन्तर्गत धारा 111 कस्टम अधिनियम में बरामद कर थाना स्थानीय पर दाखिल किया गया । जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय अकब से रवाना किया गया।
महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट
0 Comments