Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बोरा, एक पीकअप संख्या UP56T8898 अन्तर्गत धारा 111 कस्टम अधिनियम के तहत ें बरामद

पुलिस अधीक्षक महराजगंज  आतिश कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवां  जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष परसामलिक के नेतृत्व में दिनाँक 07.12.2024 को समय 11.30 बजे मुखबीर की सूचना पर बहद ग्राम रेहरा सें 60 बण्डल कुल 3000 बोरा व एक अदद पीकअप संख्या UP56T8898 अन्तर्गत धारा 111 कस्टम अधिनियम में बरामद कर थाना स्थानीय पर दाखिल किया गया

पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना द्वारा भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी/मादक पदार्थों पर रोकथाम हेतु अभियान के दिये गये निर्देशो के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज  आतिश कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवां  जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष परसामलिक के नेतृत्व में दिनाँक 07.12.2024 को समय 11.30 बजे मुखबीर की सूचना पर बहद ग्राम रेहरा सें 60 बण्डल कुल 3000 बोरा व एक अदद पीकअप संख्या UP56T8898 अन्तर्गत धारा 111 कस्टम अधिनियम में बरामद कर थाना स्थानीय पर दाखिल किया गया । जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय अकब से रवाना किया गया।

महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments