एक कम्प्यूटर आपरेटर का सोहावल जनपद में कारनामा
सतना। पंचायती राज व्यवस्था के नाम पर सरकारी बजट को ठिकाने लगाने का काम जिम्मेदारी के साथ सोहावल जनपद पंचायत कार्यालय अंतर्गत बराबर किया जा रहा है। सोहावल जनपद पंचायत कार्यालय में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर शिवशंकर चौधरी के कारनामों की लिस्ट बहुत लंबी है। सरपंच और सचिव पर अनैतिक दबाव बनाकर सरकारी बजट की बंदरबांट करने में शिवशंकर चौधरी को महारथ हासिल है। अवैध वेंडर्स के नाम पर सबसे अधिक सुनियोजित खेल को सोहावल जनपद पंचायत कार्यालय में अंजाम दिया जा रहा है। अवैध वेंडर्स के खातों में सरकारी बजट की राशि को भेजकर कमीशनबाजी का कारनामा किया जा रहा है। लंबे समय से सोहावल जनपद पंचायत कार्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर शिवशंकर चौधरी सुनियोजित कमाई को अंजाम दे रहा है। सूत्रों की मानें तो जनपद पंचायत कार्यालय सोहावल में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर शिवशंकर चौधरी को पिछले कुछ महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है इसके बाद भी चार पहिया वाहन में ठाठ बाट के साथ कम्प्यूटर आपरेटर का जलवा बरकरार रहता है। मध्य प्रदेश में शासन स्तर से बहुत सी जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती है, उनकी आड़ लेकर कम्प्यूटर आपरेटर सुनियोजित घोटाले को अंजाम देता है। सूत्रों ने बताया कि डीएसपी प्रूफ के नाम पर कम्प्यूटर आपरेटर शिवशंकर चौधरी सरपंचों और सचिवों पर अनैतिक दबाव बनाकर ऊपरी कमाई करता है। चाह कर भी कोई सरपंच या सचिव कम्प्यूटर आपरेटर का विरोध नहीं कर पाते हैं।
*रिकवरी और एफआईआर की धमकी, वसूली जारी*
जनपद पंचायत कार्यालय सोहावल के जानकारों ने बताया कि क्षेत्र के सरपंचों और सचिवों पर कम्प्यूटर आपरेटर शिवशंकर चौधरी सुनियोजित तरीके से दबाव बनाता है, सरकारी कार्रवाई के भय के कारण सरपंच और सचिव कम्प्यूटर आपरेटर की बात मानने के लिए मजबूर हो जाते हैं। सरपंच और सचिव पर रिकवरी और एफआईआर के नाम पर दबाव बनाने में कम्प्यूटर आपरेटर शिवशंकर चौधरी सफल होता है। पंचायती राज व्यवस्था का जनाजा निकालने में कम्प्यूटर आपरेटर कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है। ऐसे सरपंच और सचिव की सोहावल जनपद पंचायत कार्यालय क्षेत्र में कमी नहीं है जिन्होंने सरकारी योजनाओं के नाम पर घोटाले को अंजाम न दिया हो। जब वसूली को लेकर कम्प्यूटर आपरेटर दबाव बनाना शुरू कर देता है तो सरपंच और सचिव को जेल का डर सताने लगता है। रिकवरी और एफआईआर को ढाल बनाकर कम्प्यूटर आपरेटर शिवशंकर चौधरी सरपंचों और सचिवों से नाजायज फायदा उठाने में हमेशा सफल हो जाता है। सोहावल जनपद पंचायत कार्यालय के अंतर्गत करीब 60-70 ऐसे सरपंच और सचिव हैं जिनसे कम्प्यूटर आपरेटर समय समय पर अवैध वसूली को अंजाम देने में सफल हो जाता है। सोहावल जनपद पंचायत कार्यालय में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों को ठेंगा दिखाते हुए कम्प्यूटर आपरेटर शिवशंकर चौधरी अवैध वसूली करने में सफल होता है।
*सरकारी बजट में सुनियोजित तरीके से बंदरबांट*
सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश में शासन जन कल्याण के बहुत सी योजनाओं को संचालित करता है। इन योजनाओं के लिए समय समय पर लाखों का बजट शासन स्तर से जारी किया जाता है। कम्प्यूटर आपरेटर शिवशंकर चौधरी ने सोहावल जनपद पंचायत कार्यालय में बहुत से ऐसे अवैध वेंडर्स पाल रखे हैं जिनका एकमात्र काम सरकारी पैसों को निपटाना है। अवैध वेंडर्स के सहारे सरकारी अमानत में सुनियोजित खयानत को अंजाम दिया जाता है। कम्प्यूटर आपरेटर शिवशंकर चौधरी भले ही एक साधारण कर्मचारी है पर शातिराना अंदाज में वह अवैध वेंडर्स, सरपंच और सचिव का इस्तेमाल कर दोनों हाथों से लाखों रुपए की कमाई कर रहा है।
*जनपद सीईओ का संरक्षण, जिपं का नहीं है कंट्रोल*
लंबे समय से कम्प्यूटर आपरेटर शिवशंकर चौधरी जनपद पंचायत कार्यालय सोहावल में डंके की चोट पर कारनामा करता आ रहा है पर आज तक उसके खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि उसकी हकीकत अधिकारी और कर्मचारी दोनों बखूबी जानते हैं। सोहावल जनपद पंचायत सीईओ कम्प्यूटर आपरेटर शिवशंकर चौधरी की हरकतों से वाकिफ जरुर है पर वे इसके खिलाफ कार्रवाई करने का साहस नहीं दिखा पाते हैं। सूत्रों की मानें तो कम्प्यूटर आपरेटर की चालाकी को हर कोई अच्छी तरह जानता है, इसलिए उस पर हाथ डालने की हिम्मत कोई नहीं दिखाता। सुनियोजित तरीके से सोहावल जनपद पंचायत सीईओ नाजायज वसूली करने वाले कम्प्यूटर आपरेटर शिवशंकर चौधरी को संरक्षण देने का काम करते हैं। बताया जाता है कि सरपंच, सचिव और अवैध वेंडर्स की आड़ लेकर लाखों रुपए कमाने वाला कम्प्यूटर आपरेटर शिवशंकर चौधरी जनपद पंचायत सीईओ का भी बराबर ख्याल रखता है। जिला पंचायत कार्यालय का जनपद कार्यालयों पर किसी तरह का कंट्रोल नहीं है। जिसके कारण एक अदना सा कम्प्यूटर आपरेटर सोहावल जनपद पंचायत कार्यालय में मजबूती के साथ अपनी दुकान चला रहा है। जिला पंचायत सीईओ को मामले की जानकारी जरूर है पर वे अभी तक कम्प्यूटर आपरेटर शिवशंकर चौधरी के खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही नहीं कर पाई हैं।
0 Comments