Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बचें, क्योंकि ऐसे हो सकता है कोरोना का संक्रमण

उद्घोष समय "राष्ट्रीय मासिक पत्रिका" की विशेष पेशकश

 


हरदा 05 मार्च 2020/ प्रदेश के नागरिकों को कोरोना वायरस के लक्षणों और उसके संक्रमण से बचने के लिए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एजवाइजरी (सलाह) जारी की गई है।



एडवाइजरी (सलाह) के अनुसार कोरोना वायरस विशाणुओं का समूह है जिससे सामान्यतरू जानवरों में बीमारियाँ होती है। कभी-कभी ये मनुष्यों में संक्रमण करता है। मनुष्यों में इसके लक्षण सर्दीखाँसी एवं बुखारसिरदर्दगले में खराश इत्यादि के रूप में हो सकते हैं। छोटे बच्चों और बुजुर्ग व्यक्तियों सहित ऐसे व्यक्तियों में जिनमें प्रतिरक्षण की क्षमता कम होती हैमें यह वायरस निमोनियाब्रोंकाइटिस इत्यादि गंभीर बीमारियाँ उत्पन्न करता है।



   एडवाइजरी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के खाँसने या छींकने से हवा द्वारा फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्कछूने या हाथ मिलाने और संक्रमित सामग्रियों के संपर्क में आने के बाद आँख या नाक को छूने से भी यह फैलता है।


   नागरिकों को चाहिए कि संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें। अपने हाथ बार-बार धोते रहें। संक्रमित सामग्रियों के संपर्क में आने के बाद आँख या नाक को छूने से बचें। नागरिकों को सलाह दी गई है कि सामान्य सर्दी-खाँसीबुखार होने पर चिकित्सक की सलाह लें एवं घर में आराम करें।



Post a Comment

0 Comments