Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गौशाला निर्माण में गफलत करने की योजना बनाने की करतूत उजागर


आरईएस ईई अश्विनी जायसवाल का एक और कारनामा




  • उद्घोष समय "राष्ट्रीय मासिक पत्रिका"


ग्रामीण सेवा यांत्रिकी का ईई अश्विनी निकला षड़यंत्रकारी



सतना- आरईएस (ग्रामीण सेवा यांत्रिकी) विभाग का ईई अश्विनी जायसवाल शासन की अति महत्वूपर्ण योजना गोशाला निर्माण में गफलत करने योजना बनाने की करतूत उजागर हुई। तथा जिला सीईओ ऋजु बाफना को गुमराह करने का मामला सामने आया। उल्लेखनीय है ग्राम पंचायत मांद में गौशाला निर्माण होना था। जिस 14 एकड़ भूमि पर गौशाला निर्माण होना था उसमें कुछ दबंग अतिक्रमण (कब्जा) किए हुए थे। गौशाला प्रस्तावित होने से अतिक्रमणकारी परेशान हो गए और गौशाला का प्रस्ताव निरस्त करवाने जुट गए। इस पूरे मामले में एक उपयंत्री के माध्यम से ईई अश्विनी जायसवाल और अतिक्रमकारियो की बैठक आरईएस कार्यालय में हुई जिसमें इस जमीन को डूब क्षेत्र दिखाकर गौशाला निरस्त करने की योजना बनाई गई। सरपंच और ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर कर भूमि को डूब क्षेत्र बता दिया गया। जब इस मामले की जानकारी सरपंच श्रीमती अहिल्या केवट को लगी तो उन्होंने कलेक्टर को हलफनामा देकर इस पूरे खेल की पोल खोल दी। जिला सीईओ को अश्विनी जायसवाल लगातार गुमराह कर रहा है। तथा की भ्रष्टाचारी कार्यशैली की चर्चा सुर्ख़ियो में है।


Post a Comment

0 Comments