प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी व नाम न बताने के शर्त में एक किसान ने किया प्रबंधक के कारनामो का भंडाफोड़ बताया कैसे कमाता है रुपिया, और किसान दे रहे गाढ़ी कमाई की बलि
सहकारी विपणन संस्था मर्यादित ऊँचेहरा केंद्र क्रमांक 1 मंडी ऊँचेहरा जिला सतना के प्रबंधक- बच्ची गुरु
उद्घोष समय राष्ट्रीय मासिक पत्रिका
सतना : जिले के ऊँचेहरा तहसील अंतर्गत दबंग बच्ची प्रशासन को अंगूठे के नीचे रखने का दावा करता है,पटवारी, तहसीलदार जैसे इनके जेब मे है। उसके द्वारा व्यवहार और बरताव ऐसे है मानो,यह खरीदी कर विभाग के ऊपर एहसान कर रहा है, बात हो भी तो क्यों न, जब किसान के ऊपर आ जाये तो वो कैसे चुप बैठ सकता है। सुनी-सुनाई घटना के आधार पर सहकारी विपणन संस्था मर्यादित ऊँचेहरा केंद्र क्रमांक 1 मंडी ऊँचेहरा जिला सतना के प्रबंधक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से अपना कालाबाजारी व लूट की दुकान सजली जाती है, जिसका विधिवत तरीके से टोकन के नाम व जल्दी तुलाई के नाम पर रकम वसूली, औन-पौन अनाज बदर गुणवत्ता की गेहू के बदले भी गांधी की चाह रखते है वो भी हरी व गुलाबी रंग की, और तो और साहब की कारिस्तानी अभी भी नही रुकती प्लास्टिक की बारी में नमी व बाढ़ि के नाम पर 50 किलो 400-600 तक वजन लिया जाता है। इसके बाद भी सूत्रों का ठोस दावा यह भी किया गया है कि अगर जांच हुई तो बच्ची बोरा दलाली में अवश्य धरा जा सकता है, वह किसानों व व्यापारियों को 2 रुपये की दर से बोरा दे चुका हैं और प्रबंधक के द्वारा यह कहा गया है की अपने घर से गल्ला-अनाज भर कर लाओ, इसमे विपणन से बारदाना की जानकारी लेकर भंडारण सहित जांच की जाए तो यह पुष्टि हो जाएगी कि प्रबंधक द्वारा बोरे के साथ-साथ लेबर के पेमेंट के नाम पर शासन की लम्बे से हजामत करने की तैयारी की हुई है, जिसमे विभागीय कुछ अधिकारियों, व नेताओ के भी संलिप्त होने का दावा सूत्रों द्वारा किया जा रहा है, साथ ही यदि विभागीय अधिकारियों दावा निष्पक्ष ईमानदारी से जांच की गई तो- लाखो का नेरा-जोरा किये जाने का खुलासा सामने आएगा।
0 Comments