Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सतना में एक और युवक कोरोना पॉजिटिव, सूरत से आया संक्रमण


उद्घोष समय राष्ट्रीय मासिक पत्रिका


सतना:  तमाम कोशिशों और एहतियाती इंतजामों के बावजूद सतना में कोरोना संक्रमण बढ़ने ही लगा है। अब एक और युवक सतना में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सरकारी आंकड़ों और बुलेटिन के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमण का यह दूसरा मामला है। इस बार जिले में कोरोना वायरस covid 19 की आमद गुजरात के ही सूरत से हुई है। युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया है।


सूरत से आया युवक अमरपाटन क्वारन्टीन सेंटर में


जानकारी के मुताबिक सतना जिले में एक और कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है। जिले की अमरपाटन तहसील अंतर्गत रैकवारा गांव के रहने वाले रणवीर पटेल नामक युवक की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक तीन दिन पहले सरकार की घर वापसी योजना का लाभार्थी बन कर गुजरात के सूरत से अमरपाटन पहुंचा था। उसे अमरपाटन के क्वारन्टीन सेंटर में रखा गया था जहां से 7 मई को उसके सेम्पल लिए गये थे। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में उसे covid 19 पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही सतना में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ कर दो हो गई है जिसमे एक खम्हरिया निवासी वृद्ध हीरालाल सिंह की रीवा के अस्पताल में मौत हो चुकी है।


अमरपाटन पहुंचे अफसर


क्वारन्टीन सेंटर में रह रहे युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया। प्रशासन ,पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अफसर अमरपाटन पहुंच गए। संक्रमित युवक की ट्रेवल हिस्ट्री की पतासाजी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा क्वारन्टीन सेंटर में और सेंटर तक पहुंचने तक वह किस किस के संपर्क में आया यह भी तलाशा जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि युवक को शनिवार की सुबह सतना जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लाया जा सकता है। हालांकि अभी तक कोरोना संक्रमितों को सतना से रीवा ही रेफर किया जाता रहा है।


गुजरात से सतना का कोरोना कनेक्शन


सतना को कोरोना संक्रमण का दंश गुजरात से मिला है। हालांकि इंदौरी पत्थरबाज भी कोरोना संक्रमित निकला था लेकिन उसे रीवा के रास्ते वापस भोपाल भेज दिया गया था। वह सतना का मूल निवासी भी नही था । लेकिन इसके बाद से अब तक मे जो भी मामले सामने आए हैं उनका सीधा कनेक्शन गुजरात से ही है। खम्हरिया निवासी वृद्ध भी कोरोना संक्रमण लेकर गुजरात के अहमदाबाद से ही सतना पहुंचे थे और अब अमरपाटन का यह युवक भी गुजरात के सूरत से ही आया है। यही नही सिंगरौली जा रहा जो युवक रीवा रेफर किये जाते वक्त सतना में मौत का शिकार बना वह भी सूरत से ही आया था। हालांकि उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नही आई थी लेकिन उसका अंतिम संस्कार कोरोना संदिग्ध मान कर covid 19 प्रोटोकॉल के तहत ही सतना में गुरुवार को किया गया था।


Post a Comment

0 Comments