सिवनी
दिनांक 12 /07/2024 को ग्राम पाडिया छपारा से सनाथर रोड पर एक पुरूष एवं एक महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में पड़े होने की सूचना थाना उगली को मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल को सुरक्षित किया गया शव तस्दीक करने पर मृत पुरूष एवं महिला की पहचान लक्ष्मण पिता प्यारे लाल धुर्वे उम्र 40 साल जाति गोण्ड एवं श्रीमति लीलाबाई पति लक्ष्मण सिंह धुर्वे उम्र 38 साल जाति गोड दोनो निवासी ग्राम उगदीवाड़ा के रूप में हुई है। उक्त दोनो मृतकों को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी धारदार हथियार से गर्दन, सिर, एवं सीने में मारकर हत्या करना पाये जाने पर विविध धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया व घटना स्थल पर डाग स्काड, एफ एस एल टीम की उपस्थिति में आवश्यक वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किये गये।
पुलिस को प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह पता चला कि मृतक लक्ष्मण धुर्वे थाना उगली के अपराध कमांक 241/23 धारा 304 भारतीय दंड विधि 135 भारतीय विधुत अधिनियम में आरोपी था उक्त अपराध में मृतक लक्ष्मण धुर्वे ने जंगल में बिजली का तार जंगली जानवरो का शिकार करने के लिए लगाया था किन्तु बिजली की तार की चपेट में आकर दो युवक नाम नवीन पिता श्रीचंद धुर्वे और पवन पिता बिजल सिंह वरकड़े की मृत्यु हो गई थी मृतक लक्ष्मण धुर्वे कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर जैल से बाहर आया था। पुलिस को विवेचना के दौरान यह ज्ञात हुआ कि मृतक लक्ष्मण धुर्वे और उसकी पत्नि मृतिका लीलाबाई धुर्वे की आस-पास के गांव में मृतक युवको के परिजनो के अलावा अन्य किसी से कोई रजिश नही थी संदेह के आधार पर नवीन धुर्व के पिता श्रीचंद धुर्वे पिता भगनु धुर्व से सख्ती से पूछताछ की गई जिसने पूछताछ दौरान अपने बेटे की मृत्यु का बदला लेने की रंजिश में अपने भतीजे सहदेव पिता अरूण कुमार धुर्वे के साथ दिनांक-11 /o7 /2024 के रात्रि दोनों पति -पत्नि की टंगीया से वार कर हत्या करना स्वीकार किया मामले में दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार शुदा आरोपी - 01 श्रीचंद पिता भगनू धुर्वे उम्र 40 साल नि० ग्राम सनाथर टोला,02 सहदेव उर्फ छोटू पिता अरूण कुमार धुर्वे उम्र 23 साल निवासी ग्राम सनाथर
सराहनीय कार्य
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केवलारी आशीष भराड़े के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उगली - उप निरीक्षक सदानन्द गोदेवार, सहायक उप निरीक्षक -सीएल सिंगमारे, कार्य, सउनि सुखदास मर्सकोले, आर• दीपक कावरे, गणेश संदीप पंचतिलक, आर• संदीप ठाकरे,आर• पराग राहंगडाले,चालक आर• मोनू डेहरिया, म• आर• अभिलाषा कटरे।
संभागीय प्रतिनिधि अजय कर्वेती उदघोष समय न्यूज
0 Comments