Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ग्रामोदय गांव और खेत में

ग्रामोदय के कृषि विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने तिल और राम तिल के बीज और उर्वरक वितरित किया


चित्रकूट ,13 जुलाई 2024। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय को प्राप्त अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना, तिल एवम रामतिल के अंतर्गत कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा के मार्गदर्शन और अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ.सुधाकर प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में कृषि पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने एफ एल डी के 25 एकड में तिल एवं रामतिल के बीजों,उर्वरकों एवं कीटनाशी का वितरण किया। इस मौके पर किसानों को तिल की बुवाई,बीज शोधन की विधि, फसलों से संबंधित विभिन्न प्रकार के व्याधियों एवं फसल सुरक्षा संबंधी उपायों के प्रति जागरूक कराया किया गया।
 इस अवसर पर ग्राम टेढ़ी , पतवनिया एवं पालदेव की सरपंच श्रीमती गुड़िया देवी, कृषक नरेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत द्विवेदी (कृषि जैव-रसायन पी॰एच॰डी॰), आशीष सिंह एवं देवांग राठौर (एम॰एस०सी॰ जैव- रसायन) आदि मौजूद रहे।

 उदघोष समय से सुरेश कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments