मुख्य मार्ग में ट्रान्सफार्मर होने के कारण आयेदिन रास्ते में बिजली उतर जाती है। जिसके कारण एक लोगो की जान भी जा चुकी है। और आये दिन कोई न कोई पशु बिजली के चपेट में आने के कारण दुर्घटना होती रहती हैं ऐसी सुरत में सैकड़ो लोगों का मार्ग बोंधित रहता है। हम सभी ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन व तमाम जनप्रतिनिधियों से उक्त ट्रान्सफार्मर को वहाँ से हटवाने की सिफारिश की परंतु प्रगति और परिणाम कुछ नही निकला इसी सम्बन्ध में जिला अधिकारी व वित्त मंत्री को ज्ञापन दिये है उन्होंने आश्वासन दिया की ट्रांसफार्मर को स्थानांतरण जल्द से जल्द किया जायेंगा संबंधित अधिकारों से बात करने !! इस दौरान शिवम जायसवाल ,ज्योति शंकर वर्मा,जय भारत भाई,संजय राव यदि युवा मौजूद रहे !!
उत्तर प्रदेश हेड एके मिश्रा
0 Comments