उत्तर प्रदेश
जनपद-महराजगंज आनंदनगर में शांति के साथ निकाला गया मुहर्रम का जलूस जिसमें भारी बल के साथ पुलिस रही तैनात, इस्लाम का पावन महीना मुहर्रम का त्योहार हर साल की तरह इस साल भी मनाया गया!
जिसमें नगर के सम्मानित लोग भी शामिल रहे, लोगों नें दिखाया भाई चारे का पैगाम, हज़रत ईमाम हुसैन को मुहर्रम के 10 तारीख को कर्बला में शहीद किया गया था, ईमाम हुसैन के घराने को यज़ीद नें पानी तक नहीं दिया था, जिसको सुनकर आप के भी होश उड़ जायेंगे, दिल दहलाने वाली दर्दनाक खेज़ वाक़या है मुहर्रम का
नगर के सम्मानित लोगों में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे मोहम्मद कलीम, मोहम्मद शकील, मोहम्मद शमीम विशाल जायसवाल (सभासद)अहमद अली (मलिक)भारी संख्या में लोग शामिल होकर गहरा दुःख व्यक्त किये!
उत्तर प्रदेश हेड एके मिश्रा
राष्ट्रीय मीडिया संघ प्रदेश उपाध्यक्ष ए के मिश्रा
0 Comments