कार्यक्रम में श्री धीर सिंह पवैया मध्य क्षेत्र पर्यावरण संयोजक, श्री पीयूष त्रिपाठी जी पर्यावरण संयोजक विभाग रीवा, श्री प्रिंस तिवारी डायरेक्टर सर, श्री प्रदीप केसरवानी चेयरमैन सर, श्री कुलदीप पांडे प्राचार्य सर मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के तहत संस्कार शिक्षा निकेतन स्कूल में सभी छात्रों की मौजूदगी में श्री धीर सिंह पवैया ने बच्चों को समझाया कि जिस पेड़ को हम स्वयं तैयार करते हैं जैसे कि पेड़ का बीज इकट्ठा करना उसके लिए खाद्य मिट्टी लाना उसके लिए पानी की व्यवस्था करना तथा 6 महीने तक रोज उसकी देखभाल करने से हमें उस पेड़ से ज्यादा लगाव होगा तथा हम उसकी सुरक्षा पूरी तरह से करेंगे तथा उसे कभी सूखने नहीं देंगे जबकि जो पौधा हम बाजार से लाते हैं पैसे देकर उसे हम लगाने के बाद भूल जाते हैं तथा ज्यादा लगाव नहीं होता।
इसके बाद स्कूल के डायरेक्टर प्रिंस तिवारी ने पर्यावरण का महत्व समझाते हुए बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा यह कहा कि यदि हम प्रकृति की रक्षा करेंगे तो प्रकृति हमारी रक्षा करेगी इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए और उनकी सुरक्षा करनी चाहिए, कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रिंसिपल सर तथा अध्यक्ष सर ने पेड़ों का महत्व समझाया एवं ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।
अंत में इस कार्यक्रम में मौजूद सभी बच्चों के द्वारा खाद मिट्टी की व्यवस्था की गई तथा सभी आगंतुक और डायरेक्टर सर के निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों ने मिट्टी और खाद का मिश्रण तैयार कर 500 प्लास्टिक बैगों में मिट्टी भरकर नर्सरी तैयार की गई और सभी बैग में अनेक प्रकार के बीच जैसे आमला, कटहल, नींबू, आम, नीम, अर्जुन, कंज और अन्य कई प्रकार के उपयोगी पेड़ों की नर्सरी तैयार कर उसमें पानी देकर सुरक्षित संस्कार स्कूल में मौजूद नर्सरी में रखवाया गया। युवा पत्रकार अजय कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
0 Comments