एसएसबी(SSB) कैंप चरका पत्थर ग्राउंड में कंपनी कमांडर श्री अभिनव तोमर के निगरानी में थम्महन गांव और एसएसबी के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया,एसएसबी टीम के टीम कैप्टन राजवीर सिंह गुर्जर ने टास जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया, SSB टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुवे 10 वोवर में 136 रन का लक्ष्य थम्महन गांव के टीम को दिया,l थम्महन गांव की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुवे 10 ओवर में 119 रन ही बना पाई ,परिणाम फलस्वरूप SSB चरका पत्थर की टीम ने यह मैच 17 रन से जीत गई ,SSB के भवर योगेश ने अकेले 49 रन बना कर दर्शकों की वाह वाही लूटी
इस अवसर पर लालीलेवार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव तथा स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे
कंपनी कमांडर श्री अभिनव तोमर ने कहा कि हमारी एसएसबी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है मैं सभी खिलाड़ियों को तथा समस्त जवानों को जीत की बधाई देता हूं ,और हारने वाली टीम से कहना चाहता हूं की आप लोग निराश मत होइए,कड़ी मेहनत करे और जीत का जज्बा हमेशा सभी खिलाड़ियों के अंदर होनी चाहिए तभी खेल में जीत संभव है ,
हम सेवा सुरक्षा बंधुत्व के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु कृतसंकल्पित है इसी मंत्र को ध्यान में रखते हुवे हम नक्सल प्रभावित छेत्र में ड्यूटी का निर्वाह करते है, SSB इस छेत्र में l स्थानीय लोगो के मन में सुरक्षा की भावना पैदा करते हुवे नक्सलियों को सफाया लगातार कर रही है,l और रास्ता भटक गए नौजवानों को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य भी तेजी से कर रही है,
महोदय ने बताया कि सामाजिक चेतना अभियान के तहत इस तरह के कार्यक्रम लगातार चलाए जाएंगे,,जिस से हम सब के बीच भाई चारा बना रहे
बताते चले की नवनियुक्त सहायक कमांडेंट श्री अभिनव तोमर युवा है इस लिए इनका खेल से अच्छा लगाव है,वह खुद ग्राउंड में जवानों के साथ क्रिकेट और बालीबाल खेलते रहते है,
उत्तर प्रदेश हेड ए के मिश्रा लाइव न्यूज़
0 Comments