इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप विद्यालय के संचालक श्री अरुणेश पाण्डेय जी प्रधानाध्यापक नृपेंद्र त्रिपाठी जी शिक्षक सत्य प्रकाश जी पाण्डेय जी, शिवम् कुमार द्विवेदी जी एवं शिक्षिकाएं प्राची त्रिपाठी जी प्रियंका पाण्डेय जी, श्रिया पाण्डेय जी ,भारती पाण्डेय जी ,रुचि पाण्डेय जी , सहित समस्त शिक्षक समुदाय उपस्थित रहा।
सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की चित्र पर माल्यार्पण करते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय के संचालक महोदय अरुणेश पाण्डेय जी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के विषय में विस्तार से बताया तथा उनके मार्गदर्शन पर चलने का अनुग्रह किया, इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नृपेंद्र त्रिपाठी ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के दर्शनशास्त्र पर विस्तृत चर्चा करते हुए उसे जीवन में धारण करने हेतु प्रेरित किया।
अगले क्रम मे संस्था के सीनियर शिक्षक सत्य प्रकाश पाण्डेय जी ने शिक्षको के कर्तव्यो का बोध कराया और साथ ही उन्हें अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहने का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय के संचालक द्वारा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओ को डायरी पेन से भेंट करके सम्मानित किया।
उद्घोष समय न्यूज़ से युवा पत्रकार शिवम कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट।
0 Comments