सतना -- महर्षि कश्यप ऋषि की जयंती को लेकर युवा वैश्य परिषद द्वारा जन जागरण हेतु *विशाल वाहन रैली* नई बस्ती शिव चौक से 07 सितंबर को शाम 4.00 बजे शहर भ्रमण के लिए निकलेगी श्री युवा वैश्य परिषद अध्यक्ष बलराम गुप्ता विजय गुप्ता विकास गुप्ता शिवम केसरवानी ने बताया कि वाहन रैली सेमरिया चौक सर्किट हाउस चौक सिविल लाइन राजेंद्र नगर धवारी मोड़ सिटी कोतवाली चौक जय स्तम्भ चौक बिहारी चौक पन्नीलाल चौक अस्पताल चौक नगर निगम तिराहा पावर हाउस चौक हनुमान चौक लालता चौक जवाहर चौक भैसाखाना चौक होते हुए टिकुरिया टोला कश्यप चौक मे संपन्न होगी। श्री वैश्य परिषद के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता और कार्यक्रम संयोजक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि जगह जगह तोरण द्वार स्वागत गेट सब्जी मंडी चौक में बने कश्यप द्वार मैं रंग पैन्ट से सुसज्जित किया जा रहा है कश्यप ऋषि भगवान की प्रतिमा को तथा उसके चारो ओर सजाया जा रहा है जगह जगह तोरण द्वार लगाए जा रहे।
*मीडिया प्रभारी श्याम लाल गुप्ता श्यामू ने बताया कि* श्री वैश्य परिषद द्वारा कश्यप जयंती समारोह 08 सितंबर दिन रविवार को वैश्य दिवस के रूप में मनाएगा उस दिन कसौधन धर्मशाला केशव दास मंदिर के सामने से सुबह 6 बजे प्रभात फेरी, 12.30 बजे से श्री राम जी लाल कशोधन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महर्षि कश्यप ऋषि जी की पूजा अर्चना प्रसाद वितरण होगा, कश्यप चौक मैं मंचीय कार्यक्रम और 3.30 बजे कश्यप चौक से विशाल शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कसौधन धर्मशाला पॉवर हाउस चौक में संपन्न होगी। श्री वैश्य परिषद के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता कार्यक्रम संयोजक अशोक कुमार गुप्ता, महामंत्री घनश्याम केसरी, ने अधिक से अधिक संख्या में वाहन रैली और शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की।
0 Comments