सिवनी
प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार घोटाले ,भ्रष्टाचार,जन विरोधी, किसान विरोधी एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था हर वर्गों पर अत्याचार आदि मुद्दों पर प्रदेश सरकार पूर्णतः निष्क्रिय रही है पूरे प्रदेश में त्राहि-त्राहि की स्थिति मची हुई है।खाद बीज की कमी सामान्य से अधिक वर्षा से होने से मक्का,धान सोयाबीन आदि फसल खराब हो गई है। किसान इस समय भारी आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं किसानों को भारी भरकम बिजली बिल दिये गये हैं बिलों को जमा न करने पर बिजली सप्लाई काटने एवं मोटर पंप जप्ती की कार्यवाही की जा रही है । भाजपा ने चुनाव से पहले किसानों का गेहूं 2700 रुपए क्विंटल एवं धान 3100 रुपए क्विंटल खरीदने का वादा किया था जो आज तक इस रेट से खरीदी नहीं की गई है। अतः आने वाली फसल मक्का 2500 रुपए, धान 3100 रुपए, सोयाबीन 6000 रुपए, एवं गेहूं 3000 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी किया जाना सुनिश्चित किया जाए। अधिक वर्षा से जो फसल नष्ट हुई है उसका सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए।
महामहिम जी प्रदेश में खस्ताहाल सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है सभी जर्जर सड़कें की मरम्मत एवं किसानों के लिए खेत सड़क का निर्माण कराया जाए। ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुकतरा एवं कुरई द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य तेजसिंह रघुवंशी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवनारायण उइके, विमुक्त घुमन्तु जन जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देवीसिंह चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश सनोडिया,संगठन मंत्री संजय डहरवाल, मंडल अध्यक्ष फारुख शाकिर खान, कृष्णाकुमार बेलवंशी,जनपद सदस्य द्वय राधेश्याम धुर्वे, कैलाश उइके,धर्मेंद्र परतें, दयालु मरकाम,अकरम खान, रामकुमार रघुवंशी, निरंजन धुर्वे, रामकुमार धुर्वे, दयाराम मशराम,तिलकचंद मोरे, जयराम करमकर,दादूसिंह उइके,ईदल नामुरते,रामूसिंह इड़पाचे, दीपांशु रघुवंशी, अखिलेश तेकाम, ललित मोरे, प्रहलाद डहरवाल,सतीश सरयाम सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
संभागीय प्रतिनिधि अजय कर्वेती उदघोष समय न्यूज
0 Comments