सतना। 20 अक्टूबर। रविवार। विश्वविद्यालय के लॉ डिपार्टमेंट में फ्रेशर्स पार्टी कार्यक्रम संपन्न हुआ। फ्रेशर्स पार्टी के दौरान गीत,संगीत और नृत्य के साथ मनोरंजन गतिविधियां शामिल करके अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मिस फ्रेशर्स आकांक्षा पटेल, मिस्टर फ्रेशर्स ध्रुव अहिरवार, बेस्ट परफोर्मेंस ऑफ़ द डे आकाश निगम, शो स्टॉपर अपर्णा चौधरी, बेस्ट कॉमेडी अम्बर तनय को क्राउन पहना कर और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम को संपन्न करने में आहम भूमिका निभाने वाले लॉ डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स अमन भारद्वाज, अभिषेक गुप्ता,अनिकेत चतुर्वेदी, साहिल कुशवाहा,आकाश निगम,अमन नामदेव, शशांक सेन, राम पटेल, जानवी अवधिया, कुंदन गहरवार, जेसिका सिंह, गीतांजलि सिंह, दिशा सिंह, अंकिता चतुर्वेदी, स्मिता सिंह, अनुज्ञा बघेल, सुमित पाठक, इंद्रजीत पटेल, जैस्मीन सिंह, हर्ष तिवारी, श्रृजन यादव एवं सभी ग्रुप मेंबर्स का बहुमूल्य योगदान था। सभी कार्यक्रम के पार्टिसिपेंट्स को भी को सम्मानित किया गया। विधि विभाग के लिए यह कार्यक्रम मनोरंजन और सदा याद रहने वाले हसीन यादों के लम्हों में शामिल हो गया। कार्यक्रम में प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, डॉ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस. त्रिपाठी, डीन डॉ.सुधीर जैन, सूर्यनाथ सिंह गहरवार, फैकल्टी हरिशंकर कोरी इत्यादि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फ्रेशर्स पार्टी कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। फ्रेशर्स पार्टी के अंत में सभी उपस्थित अतिथियों ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया और करियर में उन्नति के लिए हमेशा अध्यनरत रहने की सलाह दी। फ्रेशर्स पार्टी की यादों को समेटने के लिए ग्रुप फोटोस लिए गए सेल्फी और सिंगल फोटोस के साथ यह सेलिब्रेशन खास बन पड़ा।
0 Comments