इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया जी, मध्यप्रदेश शासन की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जी,सांसद गणेश सिंह जी, सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा जी पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी जी,सुभाष शर्मा डोली भैया,नगर परिषद अध्यक्ष नागौद प्रतिभा सिंह जी,उपाध्यक्ष प्रतीक्षा सिंह जी,नागौद अनुभाग की एसडीओपी विदिता डागर जी,थाना प्रभारी अशोक पांडेय,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, वरुण गूजर 'डिंकल' जी, वरिष्ठ पत्रकार एवं मार्गदर्शक शालिग्राम शर्मा जी, उपस्थित रहे।पत्रकार समाज का वह अंग है जो जनसरोकार, जनहित और जनचिंतन की चर्चा कर समाज के हर तबके की आवाज बुलंद करता है
और सच सामने लाने का हर संभव प्रयास करता है। पत्रकारों के सम्मलेन और सम्मान के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी आहुति स्वरूप उपस्थिति व सहयोग देने के लिए कार्यक्रम में पधारे सभी महानुभावों का कार्यक्रम पाधिकारीयों ने ह्रदय की अंत: गहराइयों से धन्यवाद-आभार व्याप्त किया ।
0 Comments