Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिलाधिकारी महराजगंज श्री अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेंद्र मीना द्वारा जिला कारागार का किया गया निरीक्षण-


     
आज दिनांक-27.11.2024 को  जिलाधिकारी महोदय व  पुलिस अधीक्षक महराजगंज *द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जेल के बैरक,मेस व जेल परिसर की साफ सफाई आदि का निरीक्षण कर कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्यायों को सुना गया व मौजूद सभी *जेल कर्मियों को सख्त हिदायद* दिया गया कि उनसे जो भी अपेक्षित है समस्त कार्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व सही तरीके से करें । किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि या अवांछनीय तत्व न पाये जाये इसके लिए *जेल अधीक्षक* को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।  निरीक्षण के दौरान जेल/पुलिस/प्रशासनिक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments