खाद की कालाबाजारी कर किसानों को लूटा जा रहा।
सतना, 27 नवंबर 2024: सतना जिले के किसानों को वर्तमान खाद से संकट से जूझते हुए देख आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ अमित सिंह ने राज्य सरकार से तात्कालिक कदम उठाने की माँग की है। उल्लेखनीय है कि इस समय किसान डी.ए.पी.,यूरिया और अन्य आवश्यक उर्वरकों की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं कृषि क्षेत्र में खाद की कमी ने किसानों की चिंताएँ बढ़ा दी हैं, जो आगामी रबी सीजन के लिए उचित समय पर उर्वरकों की आपूर्ति की उम्मीद कर रहे थे।
खाद की कमी का संकट जिले के किसानों को पिछले कई दिनों से सामना करना पड़ रहा है। कई किसान सुबह से शाम तक सरकारी सहकारी संस्थाओं और डीलरों के पास लाइन में खड़े रहते हैं और प्रशासन की पुलिस उन पर डंडे तो बरसाती है लेकिन किसानी के लिए जरूरी खाद नहीं मुहैया करा पा रही है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि एक मिस्ड कॉल पर सदस्यता देने वाली भाजपा किसानों को खाद मुहैया कराने में असफल रही है।
वहीं खाद के डीलर कालाबाजारी कर मनमाने दाम पर खाद की बिक्री कर किसानों को लूटने का काम कर रहे है। जिससे किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। छोटे और सीमांत किसानों को खाद की पर्याप्त आपूर्ति न मिलने के कारण उनकी फसलें प्रभावित हो सकती हैं, जो उनकी आजीविका पर प्रतिकूल असर डाल सकती है।
आम आदमी पार्टी ने इस स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है और राज्य सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि खाद की आपूर्ति में इस तरह की विफलता से कृषि संकट और बढ़ेगा, और इससे खाद्य सुरक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
0 Comments