Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एकेएस विश्वविधालय का डा. आर.सी.अग्रवाल डीडीजी कृषि शिक्ष ने किया भ्रमण।


सतना। रविवार। 24 नवंबर। एकेएस विश्व‌विद्यालय के कृषि विज्ञान एवं प्रधोगिकी संकाय में आई.सी.ए.आर. के डीडीजी कृषि शिक्षा डा.आर सी अग्रवाल ने एक दिवसीय दौरा किया, इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत कान्फ्रेंस सभागार में की गई सर्वप्रथम डा. अग्रवाल का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया इसके बाद कृषि विज्ञान एवं प्रोधोगिकी संकाय के अधिष्ठाता डा. एस.एस. तोमर ने विश्व‌विद्यालय में संचालित हो रहे विभिन्न उपक्रमों तथा रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों से डा. अग्रवाल को अवगत कराया। विश्वविधालय के कुलपति डा. बी.ए. चोपाडे ने एकेएस विश्व‌विद्यालय में चल रहे विभिन्न शोध कार्यक्रमों तथा विश्व‌विद्यालय द्वारा प्राप्त किये गये विभिन्न पेटेंटों के बारे में अवगत कराया। वि.वि. के प्रतिकुलाधिपति अनंत कुमार सोनी जी ने डा. अग्रवाल का विश्वविद्यालय के सभी अधिष्ठाताओ, विभागाध्यक्षों एवं कृषि संकाय के समस्त शिक्षाविदों से परिचय करवाया। डा.अग्रवाल ने बताया की आई.सी.ए.आर. ने लगभग दो वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद छठवीं डीन कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत की है जो पूरी तरह से राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित है। उन्होंने एकेएस विश्व‌विद्यालय द्वारा इसी वर्ष से इसके पाठ्यक्रम को लागू किये जाने पर अत्यन्त प्रशन्नता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने वोकेशनल ट्रेनिग पर जोर देते हुए इसकी आवश्यकता के बारे में बताया। श्री अग्रवाल ने विश्वविधालय के सदस्यों को भी इस बारे में अपने विचार प्रस्तुत करने के लिये आमंत्रित किया। तदुपरांत डा. अग्रवाल ने विश्व‌विधालय के विभिन्न उपक्रमों जैसे, गौशाला, पोल्ट्रीफार्म, पालीहाउस, ग्रीन नेटहाउस आदि का भ्रमण किया। इस दौरान विश्वविधालय से डा. एस.के. पाण्डेय, डा. ए.के. भौमिक, डा. जी.के. प्रधान, डा. जी.सी. मिश्रा, डा. नीरज वर्मा, डा. अखिलेश वाव, डा. कौशिक मुखर्जी, डा. डूमर सिंह, डा. डी.पी. चतुर्वेदी, डा. अजीत सराठे, डॉ. राजेश मिश्रा, डा. ब्रिन्दावन सिंह, डा. सुज्ञाता शिवहरे, डा. विरेन्द्र विश्वकर्मा, डा. अभिषेक सिंह, डा. रमा शर्मा, डा. रमा शुक्ला, अयोध्या पाण्डेय, प्राची सिंह, रवीश द्विवेदी, अनूप शुक्ला, सन्तोष श्रीवास्तव, आदि शिक्षकगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments