Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एकेएस माइनिंग फैकल्टी हिन्दुस्तान कॉपर द्वारा मलाजखंड में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में । प्रोफेसर जी.के.प्रधान और प्रो.अनिल कुमार मित्तल ने की सहभागिता।

सतना। 23 नवंबर। शनिवार। हिन्दुस्तान कॉपर द्वारा मलाजखंड में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें एकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग डीन माइनिंग फैकेल्टी प्रोफेसर जी.के. प्रधान और प्रो.अनिल कुमार मित्तल ने सहभागिता की और पेपर भी प्रेजेंट किया। यह हिन्दुस्तान कॉपर द्वारा आयोजित 17 वां राष्ट्रीय सेमिनार है।सेमिनार में देश की ख्यात कंपनियों के सीएमडी,कार्यकारी निदेशक, जीएम और कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। सेमिनार में वक्ताओं द्वारा कुल 10 पेपर प्रस्तुत किये गये। सभी के बहुत मूल्यवान सुझाव थे। डीन डॉ. जीके प्रधान ने खनन क्षेत्र में उन्नत अनुसंधान की आवश्यकता पर जोर देते हुए अपना पेपर प्रस्तुत किया। प्रोफेसर ए.के. मित्तल सेमिनार में शामिल हुए और वरिष्ठता के आधार पर उन्होंने इनपुट दिए जिन्हें सराहा गया। उल्लेखनीय है कि एकेएस विश्वविद्यालय के लगभग 40 छात्र इस प्रतिष्ठित खदान में विभिन्न क्षमताओं में काम कर रहे हैं। गौरतलाप है कि यह हिन्दुस्तान में सबसे बड़ी खदान है जो भारत के कुल तांबे के उत्पादन में लगभग 60% का योगदान देती है। इस राष्ट्रीय सेमिनार में सहभागिता के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दोनों अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Post a Comment

0 Comments