Header Ads Widget

Responsive Advertisement

श्री रामा कृष्णा कॉलेज ऑफ़ लॉ में "राष्ट्रीय संविधान दिवस" मनाया गया

 भरहुत नगर स्थित, श्री रामा कृष्णा विधि महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ एम के साहू की अध्यक्षता में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास से राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव, (जिला जज ) अध्यक्ष , जिला उपभोक्ता फोरम एवं अन्य अतिथि गणों में श्री उमेश गिरी जी (मेंबर ,जिला उपभोक्ता फोरम) तथा डॉ विद्या पांडे जी (मेंबर ,जिला उपभोक्ता फोरम) ने अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया गया।सर्वप्रथम अपने उद्बोधन में प्राचार्य डॉ एम के साहू ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की आत्मा हमारा संविधान है। भारत सरकार ने 2015 में अधिसूचना जारी कर 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने की घोषणा की। समस्त कानून का जन्मदाता हमारा भारतीय संविधान ही है कोई भी विधि संविधान के विरुद्ध नहीं जा सकती साथी उन्होंने कहा कि इस परम दस्तावेज को बनाने में कुल 63 लाख 96 हजार 719 रुपए की राशि खर्च हुई। प्रेम बिहारी रायजादा ने संविधान को इटैलिक भाषा में हस्तलिखित रूप में प्रस्तुत किया तथा संविधान को 22 चित्रों के माध्यम से सजाने का कार्य कोलकाता के नंदलाल बोस ने किया। आगे उन्होंने कहा कि संविधान की मूल प्रति संसद भवन में हीलियम बॉक्स में सुरक्षित है इस मूल प्रति में कुल 251 पृष्ठ है जोकि 3.75 किलोग्राम की है । यह मानव द्वारा रचित अमर संविधान है इसी अवसर पर उन्होंने डॉ हरि सिंह गौर के जयंती के उपलक्ष में उनके द्वारा किए गए प्रयासों को नमन किया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान का अर्थ है स्वनिर्मित एवं स्वानुशासन अर्थात हमें अपने जीवन के हर क्षेत्र में स्वयं को अनुशासित करने की आवश्यकता है। इसी कड़ी में श्री उमेश गिरी , सदस्य ,(जिला उपभोक्ता फोरम ) ने संविधान की उत्पत्ति से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत विवेचना प्रस्तुत की तथा इसे विशालतम संविधान कहने के औचित्य के संदर्भ में जानकारी प्रदान की। इसी श्रृंखला में दो विद्या पांडे सदस्य उपभोक्ता जिला फोरम ने कहा कि संविधान दिवस अर्थात स्वयं अध्याय का दिवस है कथा उन्होंने संवाद प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विद्यार्थियों से उपभोक्ता से संबंधित प्रश्न पूछ कर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। इस अवसर पर,विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एवं प्राचार्य डॉ एम के साहू के नेतृत्व में विधिक सेवा पखवाड़ा 4 नवंबर से 9 नवंबर में आयोजित विविध प्रतिस्पर्धाएं जैसे नुक्कड़ नाटक चित्रकला प्रश्न मंच में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। मंच का कुशल एवं सफल संचालन सहा.प्राध्यापिका नेहा जेसवानी द्वारा किया गया।प्राचार्य डॉ एम के साहू ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में एच ओ डी दिलीप, पाठक,सहा.प्राध्यापिका भूमि, प्रभा,आभा,भूपेंद्र,प्रेम,आभा, ममता,निधि मैडम सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल समापन पर प्रबंधक श्री शम्मी पुरी ने हार्दिक बधाइयां प्रेषित की।

Post a Comment

0 Comments