श्री रामाकृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड मैनेजमेंट, करही के टेक्निकल विंग डायरेक्टर अग्निवेश अग्निहोत्री को डिज़ाइन ऑफ सिक्योर फाग एंपावर्ड डिले रिडक्शन मॉडल फॉर परवेसिव हेल्थकेयर सिस्टम विषय में आई. टी. एम. यूनिवर्सिटी ग्वालियर द्वारा पीएचडी की उपाधि अवार्ड की गई। यह उपलब्धि उनके परिश्रम और कड़ी मेहनत का नतीजा है। श्री अग्निहोत्री ने अपनी पीएचडी सफलतापूर्वक अवार्ड होने का श्रेय उनके गाइड डॉ. शशिकांत गुप्ता एवं को गाइड डॉ. बसंत तिवारी को दिया जिनका सतत मार्गदर्शन उन्हें इस सफर में मिलता रहा। साथ ही साथ उन्होंने अपने माता पिता एवं परिवार जन को भी इसका श्रेय दिया जिनके आशीर्वाद और दुआओं से आज उन्हें यह उपलब्धि मिली। अपनी इस सफलता का विशेष श्रेय श्री रामा कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन शम्मी पुरी को दिया जिनके मार्गदर्शन एवं साथ के बिना यहां तक पहुंचना मुमकिन नहीं था। उन्होंने पूरे श्री रामा कृष्णा परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया। उनकी इस सफलता में श्री रामाकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन शम्मी पुरी, डायरेक्टर शाश्वत पुरी, एकेडमिक डायरेक्टर शुभी खरे, डीन फर्स्ट ईयर अभय मिश्रा, डीन हायर सेमेस्टर दीपेश निगम, फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ. कैशलेश मिश्रा, समस्त विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी मेंबर्स ने हर्ष व्यक्त कर श्री अग्निहोत्री के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 Comments