Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पदयात्रा 6 सितंबर 2019 को श्री राधा कृष्ण का निकल गया जो की काफी दूर-दूर से लोग इसमें पैदल चल रहे हैं।

ये पदयात्रा पूरे भारत का भ्रमण करती हुई , बस्ती जिले में 15 नवंबर को पहुची , बस्ती से nandaur- मेंहदावल-काम्पियगंज होते होते हुए आज आनंद नगर फेरिन्द में पहुची । झा इसका दुर्गा मंदिर पर भव्य स्वागत किया गया । आगे यह पदयात्रा सिद्धार्थनगर होते हुए, सोनौली बोर्डर और नेपाल में प्रवेश करेगी। 
इस पदयात्रा में कुल 20 भक्त हैं, जिनमे ऋतुदीप दास, अमरपति दास, रमेश मौर्य, इस पदयात्रा का मुख्य संचालन करते है, साथ ही कुछ भक्त नेपाल से अमेरिका से और केन्या से भी है, जो इस पदयात्रा में साथ चल रहे है

जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments