Header Ads Widget

Responsive Advertisement

1200+ मरीजों को निशुल्क परामर्श: संत मानाराम जी की स्मृति में भव्य मेडिकल शिविर


8 दिसंबर 2024 को श्री झूलेलाल मंदिर अमर भवन प्रांगण में परम पूज्य संत मानाराम जी की स्मृति में विशाल निशुल्क सुपर स्पेशलिटी मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संत समानराम जी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन, संत मानाराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और डॉक्टरों के शॉल एवं माला पहनाकर सम्मान के साथ की गई।
इस आयोजन में डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. प्रियंका खत्रानी, डॉ. कुलदीप रावत, डॉ. हेमा आहूजा, डॉ. नव्या वाधवानी, डॉ. कमल भोजवानी, डॉ. शोभा भोजवानी, और डॉ. राकेश अग्रवाल समेत 28 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 1200 से अधिक मरीजों को परामर्श, जांच, और निशुल्क दवाइयां प्रदान की।
कार्यक्रम में सतना चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री सतीश सुखेजा जी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, "संत मानाराम जी की स्मृति में इतना बड़ा आयोजन समाजसेवा की सच्ची मिसाल है। झूलेलाल मंदिर समिति ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित करती रहे।"
इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी श्री ठाकुरदास जी, श्री मनोहर लाल वाधवानी, श्री भोजराज वाधवानी, श्री दिलीप छाबड़िया, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आयोजन समिति के समर्पण और डॉक्टरों की सेवाओं ने इस शिविर को मानव सेवा की अमिट मिसाल बना दिया।

Post a Comment

0 Comments