Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एकेएस विश्वविद्यालय परिसर में कीट विज्ञान विभाग द्वारा शहद बाटिका की शुरुआत।

क्षेत्रीय कृषक भाइयों एवं विस्तार कार्यकर्ताओं को भी दिया जाएगा प्रशिक्षण। 
 सतना। 8 दिसंबर। रविवार। सतना एंव आसपास के जिलों में मधुमक्खी पालन की अपार संभावनाएओ को देखते हुए अनंत कुमार सोनी, प्रति कुलाधिपति ,एकेएस विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय परिसर में कीट विज्ञान विभाग द्वारा शहद बाटिका की शुरुआत की गई है जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मधुमक्खी पालन पर विशेष प्रशिक्षण लिया जा रहा है । क्षेत्रीय कृषक भाइयों एंव विस्तार कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मधुमक्खी प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. अशोक कुमार भौमिक ने कहा कि इच्छुक व्यवसाइयो से निवेदन हैं कि वे विश्वविद्यालय के संचालक प्रशिक्षण से सम्बन्धित जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर शहर वाटिका केंद्र का विधिवत्त शुभारंभ भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments