Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मैनपुरी में मां बेटी के सच का सामना नहीं कर पाए डीएम, बौखलाहट में दे दी जेल भेजने की धमकी

मैनपुरी। न्याय की आस लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची मां बेटी के सच का सामना डीएम नहीं कर पाए। दोनों ने जमीन पर कब्जे की शिकायत करते हुए कहा कि सब घूसखोर है, कोई नहीं सुन रहा। आप सुन लीजिए। ये सुनकर डीएम अंजनी कुमार भड़क उठे। मां-बेटी को जेल भेजने का आदेश दे दिया। डीएम का आदेश सुनकर अन्य अधिकारी भी सन्न रह गए, लेकिन उनका पारा चढ़ा रहा। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई। तीन घंटे बिठाने के बाद शांति भंग की कार्रवाई कर दी गई।
शनिवार को किशनी में जिले स्तर का संपूर्ण समाधान दिवस था। डीएम अंजनी कुमार और एसपी विनोद कुमार समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी शिकायतें सुन रहे थे। इसी बीच राधा अपनी बेटी दिव्या के साथ पहुंची। डीएम के सामने पहुंचकर बताया कि खेत पर कब्जा कर लिया है। इसी बीच राजस्व विभाग के अधिकारी बोलने लगे। यह देख राधा ने जोर-जोर से बोलना शुरू कर दिया कि वह हर जगह चक्कर काट चुकी है। कहीं सुनवाई नहीं हो रही है, सब घूसखोर हैं। इतना सुनकर डीएम भड़क गए।
महिला और उसकी बेटी को फटकार लगाते हुए पुलिस को बुलाया और कहा इन दोनों को जेल भेज दो। वे दोनों कुछ समझ ही नहीं पाई, इतने में पुलिस पहुंची और मां-बेटी को पकड़कर गाड़ी में बिठाया और सीधे थाने ले गई। उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर दी। डीएम का कहना है कि महिला समाधान दिवस में शांति भंग कर रही थी। एसडीएम से कहा था कि शांति भंग में कार्रवाई करिए। इसको लेकर उन पर कार्रवाई की गई होगी।
ये थी महिला की शिकायत..

बहरामऊ में रहने वाली राधा के पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। राधा ने नाम 20 बीघा खेत है, जिसकी मेड़बंदी कराई थी। डेढ़ बीघा जमीन पर पड़ोसी खेत वालों ने कब्जा कर लिया। आरोप है कि उन लोगों ने लेखपाल से मिलकर पैमाइश करा ली और दोबारा कब्जा कर लिया। पिछले चार सालों में वह कई बार शिकायत कर चुकी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद मां-बेटी राजस्व विभाग से दोबारा मेड़ बंदी कराने के लिए डीएम को शिकायती पत्र देने पहुंची थीं।
बेटी ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया वीडियो...
घटना के बाद राधा की बेटी दिव्या का इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हो रहा है। वह कह रही है कि मेरे पिता नहीं है। विपक्षी मेरी मां और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आज डीएम के पास गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उलटे उन दोनों को थाने भेज दिया। हम मां-बेटी परेशान हैं।


उद्घोष समय न्यूज़ 
प्रदेश प्रमुख, आशीष कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments