जिला ब्यूरो चीफ रूप नारायण सिंह अंबिकापुर
परिजनों ने स्वास्थ विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप सूरजपुर जिले में टीकाकरण के बाद एक नवजात की मौत का मामला सामने आया है मृतक बच्चा रामानुज नगर ब्लॉक के ग्राम परशुरामपुर
निवासी धनेश और शीतल का ढाई महीने का बेटा प्रियांशु था यह दंपति का पहला बच्चा था जिससे परिवार गहरे दुख में है
शीतल ने बताया कि शुक्रवार को गांव में हुआ टीकाकरण अभियान के तहत प्रियांशु को टीका लगाया गया था साथ ही स्वास्थ्य कमियो ने बुखार आने पर सिरप देने और ठंडे पानी से सिकाई करने की सलाह दी थी
बुखार बढ़ाने पर बच्चे की मां ने स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानिन से संपर्क किया मितानिन ने सिरप देने और सिकाई जारी रखने को कहा इसके बावजूद रविवार सुबह 6:00 बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया
जांच के लिए स्वास्थ्य टीम गांव भेजी सीएमएचओ
सूरजपुर के सीएमएच डॉ, कपिल पैकरा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर जांच के लिए स्वास्थ्य टीम को भेजा गया है पता लगाएगी की मौत का कारण टीकाकरण से जुड़ा है या नहीं शुक्रवार को अन्य बच्चों का भी टीका लगाया गया था लेकिन वे सभी स्वस्थ है
0 Comments