Header Ads Widget

Responsive Advertisement

टीकाकरण के बाद नवजात की मौत


जिला ब्यूरो चीफ रूप नारायण सिंह अंबिकापुर
      परिजनों ने स्वास्थ विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप सूरजपुर जिले में टीकाकरण के बाद एक नवजात की मौत का मामला सामने आया है मृतक बच्चा रामानुज नगर ब्लॉक के ग्राम परशुरामपुर 

निवासी धनेश और शीतल का ढाई महीने का बेटा प्रियांशु था यह दंपति का पहला बच्चा था जिससे परिवार गहरे दुख में है 

शीतल ने बताया कि शुक्रवार को गांव में हुआ टीकाकरण अभियान के तहत प्रियांशु को टीका लगाया गया था साथ ही स्वास्थ्य कमियो ने बुखार आने पर सिरप देने और ठंडे पानी से सिकाई करने की सलाह दी थी 

बुखार बढ़ाने पर बच्चे की मां ने स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानिन से संपर्क किया मितानिन ने सिरप देने और सिकाई जारी रखने को कहा इसके बावजूद रविवार सुबह 6:00 बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया 

जांच के लिए स्वास्थ्य टीम गांव भेजी सीएमएचओ 

सूरजपुर के सीएमएच डॉ, कपिल पैकरा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर जांच के लिए स्वास्थ्य टीम को भेजा गया है पता लगाएगी की मौत का कारण टीकाकरण से जुड़ा है या नहीं शुक्रवार को अन्य बच्चों का भी टीका लगाया गया था लेकिन वे सभी स्वस्थ है

Post a Comment

0 Comments