जिला ब्यूरो चिफ रूपनारायण सिंह अंबिकापुर
ग्राम नारायणपुर थाना उदयपुर निवासी दुर्गा प्रसाद पिता सुमेश ने चौकी उदयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया की 8 दिसंबर को डाड गांव साप्ताहिक बाजार में सामान खरीद दारी करने गया था मोटरसाइकल से आया था मोटर साइकल को बाजार के मेन रोड के साइड में खड़ी कर सामान लेने चला गया वापस आया तो देखा कि मोटर साइकल वहां नहीं था किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया
मोटरसाइकल चोरी की पता सादी कर जल्द पकड़ने के निर्देश उदयपुर पुलिस ने दिए थे
इसी बीच उदयपुर मार्ग सूरजपुर रोड ग्राम लैगा के जंगल राजापुर चौक के पास मोटरसाइकल खड़ा मिली चोर मौके से फरार इसी बीच ग्राम लैंगा के ग्रामीणों ने दोपहर 2:00 बजे रविवार को मोटरसाइकल राजापुर चौक खड़ा मिली तो तत्काल उदयपुर थाना को सूचना दिया सूचना मिलते ही तत्काल उदयपुर पुलिस आकर मोटरसाइकल को अपने हिरासत में लिया और आश्वासन दिया कि चोरों को पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी
0 Comments