Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बनर्जी के बाद सविता की पीएचडी डिग्री में फर्जीवाड़ा



मैहर में संचालित कर रही हैं शिक्षा महाविद्यालय


विशेष रिपोर्ट। फर्जी दस्तावेजों के सहारे लोगों को गुमराह करने वालों की कोई कमी नहीं है। कुछ दिनों पहले बनर्जी नाम के एक वकील की एल एल एम की मेघालय विवि से संबंधित फर्जी अंकसूची सामने आई थी। सतना जिले के शिक्षा महाविद्यालय मैहर को संभालने वाली सविता सिन्हा की पीएचडी संबंधित फर्जी डिग्री का मामला सामने आया है। कलकत्ता में संचालित एक निजी विवि के जरिए सविता सिन्हा ने पीएचडी की डिग्री हासिल की है। मैहर धाम में संचालित स्वामी नारायण दास शिक्षा महाविद्यालय में प्राचार्य का दायित्व निभाने वाली सविता सिन्हा को लेकर फर्जी पीएचडी डिग्री का मामला सुखियों में आ गया है। वकालत तक का पेशा अब पाक साफ नहीं रहा। सविता सिन्हा ने पीएचडी की फर्जी डिग्री साल 2009 में हासिल की है। पीएचडी की गुमराह करने वाली डिग्री लेने वाली सविता को स्वामी नारायण दास शिक्षा महाविद्यालय का मुखिया बना दिया गया। दिसंबर 2018 से सविता सिन्हा पीएचडी की गुमराह करने वाली डिग्री के सहारे कालेज प्रमुख के पद पर काबिज हैं। स्कूल शिक्षा की तरह उच्च शिक्षा में भी फर्जी अंकसूची और डिग्री बांटने वालों की कोई कमी नहीं है। 
*पुलिस के संज्ञान में मामला, जारी है पुलिसिया पड़ताल*
सूत्रों की मानें तो मेघवाल और कलकत्ता के विवि से गुमराह करने वाली अंकसूची और डिग्री बनवाने वालों का पूरा रैकेट काम करता है। पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत दर्ज कराई गई थी जिस पर सिविल लाइंस थाना टीआई जांच पड़ताल में लगी हुई है। उच्च स्तर पर दबाव बनवाकर जांच में लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है। सिविल लाइंस थाने को जांच की जिम्मेदारी सौंपी जरुर गयी पर टीआई जानबूझकर विलंब कर रही हैं। अक्सर ऐसे मामलों में पुलिस जांच पर गंभीर नहीं होती है, जिसके कारण गुमराह करने वाले लोगों की हकीकत सामने नहीं आ पाती।


Post a Comment

0 Comments